गोरखपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव सोमवार को गोरखपुर से होते हुए देवरिया जा रहे हैं। ऐसे में गोरखपुर एयरपोर्ट के पहले एम्स थाने के पास अखिलेश यादव के समर्थकों का काफिला पुलिस ने रोक दिया। कुछ देर तक समर्थकों और पुलिस के बीच बहस हुई। इसके बाद कुछ समर्थक सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। वहीं पुलिस शांति व्यवस्था बनाने में जुटी रही। थोड़ी देर बाद पुलिस ने सिर्फ 10 वाहनों को साथ जाने दिया गया। इसके बाद भी समर्थक प्रदर्शन करते रहे। पांच मिनट बाद सभी को जाने की इजाजत दे दी गई।बता दें कि देवरिया में पूर्व सीएम के आगमन के संबंध में रविवार की शाम से गांव के चप्पे-चप्पे पर सख्त पहरा लगा दिया गया था। देर शाम तक आईजी जे रविंद्र गौड़ ने रुद्रपुर कोतवाली में पुलिस कर्मचारियों के साथ बैठक की और कार्यक्रम का खाका तैयार किया था।