मेरठ। रालोद के रास्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि खेलों के लिए उत्तर प्रदेश को जो 500 करोड़ का बजट सरकार ने दिया वो काफी नहीं है, इसमें 10 गुणा वृद्धि होनी चाहिए। उन्होंने एशियाड खेलों में स्वर्ण पदक विजेता अन्नु रानी के सम्मान समारोह में ये बाते कहीं। उन्होंने कहा कि सरकार को खिलाड़ियों का प्रोत्साहन करना चाहिए। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि एक ऐसा राज्य भी है, जहां एक भी मैडल नहीं है और उत्तर प्रदेश से अधिक उसका बजट रहा है। उन्होंने बहादुरपुर में आयोजित सम्मान समारोह में अन्नु को मुकुट पहनकर उनका सम्मान किया। कहा कि हमें बेटियों को आजादी और उनको माहौल देना होगा, जिससे वह खेलों में और आगे जा सकें। जयंत ने कहा कि बेटे और बेटियों के अंतर को खत्म करना होगा। मेरी भी दो बेटियां हैं और मुझे उम्मीद है कि वो भी देश का नाम रोशन करेंगी।