उझानी । शुक्रवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से मोहल्ला गौतमपुरी स्थित पूर्व शिक्षक स्वर्गीय जयसिंह यादव की चौपाल पर चल रहे योग शिविर के तीसरे दिन आसन प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। शांतिकुंज हरिद्वार से आए योग प्रशिक्षक राम सिंह ने कहा कि योग से अनेक जटिल और वर्षों की लंबी बीमारियों का उपचार संभव है। योग में शरीर स्वस्थ रखने की अद्भुत क्षमता है। शिविर में वज्रासन, मयूरासन, ताड़ासन, चक्रासन, गोमुखासन, पवनमुक्तासन आदि के अलावा लोम विलोम प्राणायाम आदि का अभ्यास कराया गया। संयोजक आर्येंद्र सिंह ने बताया कि नारी सशक्तिकरण राष्ट्र जागरण 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ 2 से 5 नंबर तक शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में संजरपुर रोड स्थित पूर्व शिक्षक स्वर्गीय जय सिंह यादव की कृषि फार्म पर होने जा रहा है। इसकी तैयारी की जा रही है। शांतिकुंज हरिद्वार से लाए गए 2400 तीर्थों के जल रज से युक्त शक्तिकलश के पूजन के बाद शहर, कस्बों और गांवों में भाव भरा आमंत्रण दिया जा रहा है। इस मौके पर सुखपाल शर्मा, रघुनाथ सिंह, भुवनेश शर्मा, ओम प्रकाश चौहान, ध्रुव, सुखपाल, राजपाल, अचीलेश, धीरेंद्र सोलंकी, शैलेश, संजीव शर्मा, बदन सिंह, विमल, शेखर, सुभाष, ओमकार, बिजेंद्र बहादुर सिंह, राजवीर, शेर सिंह, नक्षत्रपाल, धर्मेंद्र, विवेक, प्रदीप, मनोज, रामनिवास, राजीव, पंकज शर्मा आदि मौजूद रहे।