उझानी | कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बच्चों के विवाद में तीन लोगों ने एक महिला को घेरकर लाठी – डन्डो से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया । जिसकी घायल महिला के पति ने पुलिस को तहरीर दी है। शुक्रवार की सुबह उझानी कोतवाली क्षेत्र के प्रमिला नगर मजरा रायपुर के रहने वाले रामदास पुत्र बाबूराम ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाते हुए लिखा है कि जब सुबह साढ़े आठ बजे के समीप उसकी पत्नी कमलेश देवी खेत पर खाना लेकर जा रही थी तभी गांव की रहने वाली नीलम ने बच्चों के झगड़े को लेकर गांव की रीना ने अपने पति रूपसिंह के साथ मिलकर मेरी पत्नी कमलेश देवी को घेरकर लाठी – डन्डों से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया । घायल महिला के पति रामदास ने मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घायल महिला का उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।