विक्की कौशल के ‘सैम बहादुर’ किरदार से फैंस हुए इंप्रेस
जल्दी ही अपकमिंग मूवी ‘सैम बहादुर’ से फैंस को इंप्रेस करने वाले हैं। फिल्म स्टार विक्की कौशल की बायोपकि मूवी ‘सैम बहादुर’ का आज धांसू टीजर रिलीज हो चुका है। सामने आए टीजर में फिल्म स्टार विक्की कौशल ‘सैम बहादुर’ के गेटअप में एकदम फिट नजर आए हैं। साथ ही ‘राजी’ स्टार का ये धांसू टीजर मूवी के लिए अभी से ही फैंस की उत्सुकता बढ़ाता दिख रहा है। विक्की कौशल, सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख स्टारर इस मूवी का निर्देशन ‘राजी’ फेम निर्देशक मेघना गुलजार ने किया है। यही वजह है कि इस मूवी के लिए लोगों की उत्सुकता लगातार बनी हुई है। यहां देखें टीजर। जिन्हें जानकारी नहीं हैं उन्हें बता दें कि ये मूवी साल 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान के युद्ध के दौरान भारत के आर्मी चीफ और भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जिंदगी पर बनी है। इस मूवी में उनकी जिंदगी और इस लड़ाई में उनके योगदार को पर्दे पर बखूबी विक्की कौशल उतारते दिखेंगे। सामने आए टीजर में भी विक्की कौशल ने खुद को खूबसूरती से सैम मानेकशॉ को गेटअप में ढाला है। जिसकी झलक इस टीजर में साफ दिखती है। साथ ही उनकी दमदार एक्टिंग भी इस टीजर को खास बना रही है। इस मूवी को मेकर्स इसी साल 1 दिसंबर 2022 के दिन रिलीज करने वाले हैं। मेघना गुलजार जाने-माने संगीतकार और निर्देशक गुलजार और अदाकारा राखी सावंत की बेटी हैं। उनकी आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर मूवी ‘राजी’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े थे। ऐसे में देशप्रेम की भावना से भरी उनकी ये फिल्म भी दर्शकों को दीवाना बना दे रही है। फिल्म के टीजर में विक्की कौशल की जबरदस्त डायलॉग डिलीवरी और उनके बदले अंदाज, लुक सभी चीज इंप्रेस करने के लिए काफी है। हालांकि फातिमा सना शेख की इंदिरा गांधी के किरदार में दिखाई छोटी सी झलक जरूर निराश करती है। बाकी सान्या मल्होत्रा हर बार की तरह इस बार भी अपने किरदार में जंची है। वैसे फिल्म का टीजर आपको कैसा लगा। अपनी राय आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं।













































































