खीरी। हजारा।उत्तरी वन प्रभाग संपूर्णा नगर खीरी की वन बीट हजारा अंतर्गत ग्राम शास्त्री नगर निवासी हरि नंद पुत्र जवाहर लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार क़ो प्रातः 4:00 बजे के करीब पास के गन्ने से तेंदुआ निकल कर पशु बाड़े की टटिया फाड़ कर घुस गया और उसमें बंधी बकरी पर हमला कर घर से करीब 100 मीटर दूर तक खींच ले गया बकरी के चिल्लाने की आवाज सुनकर पशु स्वामी की नींद खुल गई जिसने तुरंत शोर मचा कर तेंदूये को बमुश्किल से भगाया और शोर शराबा सुनकर तेंदुआ बकरी को वहीं छोड़कर भाग गया, तेंदुए के हमले से की बकरी की घटना स्थल मौत हो गई पशु स्वामी ने घटना की सूचना वन विभाग को दे दी है, घटना की सूचना पाकर वन विभाग से वन वाचर महेंद्र कुमार व शंभू मौके पर पहुंचकर मौका मुवायाना किया और मुआवजा दिलाया जाने हेतु संबंधित दस्तावेज वन विभाग में जमा करने को कहा है । वन वाचर महेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार शाम को आधा दर्जन हाथियों का झुंड ट्रांस शारदा क्षेत्र के अंतर्गत हजारा के जंगलों में आ गया है खेतों की ओर जाने के लिए लोगों को वन विभाग ओर से सतर्क रहने क़ो कहा गया है। एक और जहां तेंदुए का आतंक लोगों मे समाया हुआ है वहीं दूसरी ओर हाथियों के आने से ट्रांस शारदा क्षेत्र के लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं। लेकिन वन विभाग इन जंगली खतरनाक जानवरों क़ो गांव में आने से रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।