बदायूँ। जिला सेवायोजन कार्यालय बदायॅू परिसर में मंगलवार को एक ऑनलाइन-आफलाइन रोजगार मेला आयोजित किया गया, जिसमें मेले में कई कम्पनियों की प्रतिभाग किया। इसमें शिवशक्ति एग्रीटेक प्रा लि, के एच आर रिशूराज ने 14 अभ्यथियों का चयन किया। ब्राईट फयूचर ऑरगेनिक हर्बल एण्ड आर्येवेदिक प्रा लि के एच आर शिवकुमार ने 10 अर्भ्यिथयों का चयन किया। धनवर्षा वॉयो प्लानटेक प्रा लि के एच आर सुशील कुमार ने 07 अभ्यर्थियों का चयन किया। जी04एस0 शिक्योरिटी सर्विस नोयडा के एच आर संदीप ठाकुर ने 06 अभ्यर्थियों का चयन किया। रोजगार मेल में जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने रोजगार मेले में आये अभ्यर्थियों को रोजगार के सम्बन्ध में जानकारी दी साथ ही में कार्यालय में कार्यरत महेशपाल सिंह, संजय कुमार, उदयपाल आदि ने रोजगार मेले में सहयोग किया। रोजगार मेले में कुल 94 अभ्यिथयों द्वारा प्रतिभाग किया कम्पनियों के एच0आर द्वारा 37 अभ्यिथयों का चयन किया गया। उपस्थित अभ्यर्थियों की कैरियर कांउसिलिंग परवेज अली खॉ द्वारा की गयी। इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।