जनपदीय माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दूसरे दिन भी कई खिलाड़ियों ने बाजी मारी

बदायूँ। जनपदीय माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023- 24 के द्वितीय दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि दातागंज क्षेत्र विधायक राजीव कुमार सिंह के माल्यार्पण और बैज अलंकरण से हुआ। जो की कार्यक्रम के अध्यक्ष डीआईओएस सर डॉक्टर प्रवेश कुमार द्वारा संपन्न हुआ।संयोजक सी पी सिंह एवम राजकीय विद्यालयों के उपस्थित प्रधानाचार्यगण ने पधारे सभी विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। सुरेंद्र कुमार, प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज बदायूं एवम राहुल दीक्षित प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज डहरपुर कलां ने मुख्य अतिथि माननीय विधायक दातागंज राजीव कुमार जी का बैज अलंकरण कर स्वागत सत्कार किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवम डीआईओएस सर द्वारा मां शारदे की प्रतिमा का माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन सर्वप्रथम खेलो इंडिया गीत के माध्यम से राजाराम इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा किया गया। स्वागत गीत की सुंदर प्रस्तुति सिंगलर गर्ल्स इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा दी गई। आरंभ ही प्रचंड है गीत पर पार्वती आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन ओमवीर यादव , पी टी आई, विज्ञानानंद वैदिक इंटर कॉलेज एवम मो इरशाद, प्रधानाचार्य राजकीय हाईस्कूल जगत द्वारा किया गया। आज के दिवस में एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सर्वप्रथम 3000 मीटर दौड़ का आयोजन हुआ जिसमें शिवम,मदन लाल इंटर कॉलेज बिसौली सीनियर बालक में प्रथम स्थान पर रहे। चक्का फेंक सब जूनियर बालक में रूपेश, मुन्ना लाल इंटर कॉलेज बिसौली से प्रथम स्थान पर रहे।200 मीटर फाइनल सीनियर बालिका में सुहालिया खान , भदवार गर्ल्स
इंटर कॉलेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पोल वाल्ट सीनियर बालिका प्रतियोगिता में सेजल पाल , केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज प्रथम स्थान पर, फिजा केदारनाथ से द्वितीय स्थान पर और अंजली यादव ,राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बदायूं तृतीय स्थान पर रहीं।विशाल, नन्नूमल इंटर कॉलेज ,400 मीटर फाइनल जूनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे।गोला फेंक सब जूनियर बालिका में नीतू, भूदेवी वार्ष्णेय इंटर कॉलेज बिल्सी से प्रथम स्थान पर रहीं।आज की प्रतियोगिता के दिवस समापन के अंत में डीआईओएस सर डाक्टर प्रवेश कुमार ने कार्यक्रम में पधारे सभी गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवम कल अंतिम दिवस के लिए प्रतियोगियों को खेल भावना के साथ श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। संयोजक सी पी सिंह जी ने भी सभी अतिथियों एवम सहयोगियों का आभार प्रकट किया और सभी खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। अनुशासन समिति में निर्वेश कुमार एवम हरी बाबू सक्सेना जी राजकुमार शर्मा का विशेष सहयोग रहा। रंगोली समिति में डॉक्टर योगेंद्र पाल जी, प्रवक्ता नगला इंटर कॉलेज ,का सराहनीय सहयोग रहा।