कछला । कोतवाली उझानी क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर रिश्तेदारी में जा रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया । जिससे बाइक सवार घायल हो गया । घायल बाइक सवार को एम्बुलेंस ने उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायल युवक की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दियाशुक्रवार की दोपहर एक बजे के समीप जिला एटा के गांव बड़ेरी के रहने वाला जयप्रकाश ((30) पुत्र रामजी लाल बाइक द्वारा कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव दहेमू में अपनी रिश्तेदारी में आ रहा था वह जैसे ही उझानी थाना क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर कछला में स्थित एक ढावे के समीप पहुंचा तभी अज्ञात वाहन बाइक सवार को टक्कर मारकर फरार हो गया । जिससे बाइक चला रहा जयप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया । राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल युवक को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने युवक की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूँ रैफर कर दिया ।