बदायूँ। आसिम सिद्दीकी मेमोरियल (पी.जी.) डिग्री कॉलेज के प्रेसिडेंट नवेद सय्यद ने आज कॉलेज परिसर में आसिम सिद्दीकी कॉलेज को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी बात रखते हुए कहा कि कॉलेज के ट्रस्ट व एक अन्य सोसाइटी को लेकर जो विवाद उपजा था वह अब आपसी समझौते से समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा आसिम सिद्दीकी कॉलेज अब पूर्ण रूप से आसिम सिद्दीकी मेमोरियल एजुकेशन ट्रस्ट के तत्वाधान में डॉ. नजीब सिद्दीकी (संस्थापक) , नवेद सय्यद व जोहेब अली सय्यद फैमिली द्वारा चलाया जायेगा। उन्होंने बताया की कॉलेज पिछले बारह वर्षो से निरंतर बदायूं के छात्र-छात्राओ शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढाने के लिए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मुफ्त में उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कार्य अब और अच्छे एवं बड़े स्तर पर किया जायेगा, कोई भी छात्र अथवा छात्रा संसधानो के आभाव में शिक्षा से दूर नही रहेगा। उन्होंने बताया आसिम सिद्दीकी कॉलेज रोहिलखंड इन्कुवेशन सेंटर का इकलौता केंद्र है , जिसके तहत छात्र – छात्राओं को उनके बिजनेस स्टार्ट-अप के लिए वितीय रूप से रोहिलखंड विश्वविद्यालय के माध्यम से मदद करता है, उन्होंने कहा इस वर्ष से कॉलेज के आसिम सिद्दीकी ट्रस्ट एवं ताज & जाकिर सय्यद फैमिली फाउंडेशन के सयुंक्त प्रयास से छात्रवृत्ति की शुरआत की गई है। जिसके तहत छात्र छात्राओ को वितीय सहायता प्रदान की जाती है। इस अवसर पर मैनेजर ज़ोहेब अली सय्यद ,निदेशक ज़ोया अली सय्यद , मैनेजमेंट कमिटी के सदस्य रोमान रसूल हाशमी,सलमान अहमद,सालिम फ़रसोरी ,प्राचार्य डॉ नजीबुल हसन खान उपस्थित रहे ।