बदायूँ। जिला रोजगार सहायता अधिकारी सचिन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि निदेशक, प्रशिक्षण एंव सेवायोजन निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ एंव उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा के नाम से सेवामित्र पोर्टल मोबाइल एप विकसित किया गया है। उन्होंने बताया कि पोर्टल का मुख्य उददेश्य सेवाप्रदाता और ग्राहक/उपभोक्ता को एक प्लेटफार्म पर लाना है, ताकि ग्राहक को अपने रोजमर्रा घरेलू सेवायें घर बैठे मिल सकें जैसे इलैक्ट्रीशियन, कारपेन्टर, पिलम्बर, ए0सी0सर्विस, टैक्सी सर्विस, रंगाई पुताई एंव कैटरिंग आदि घरेलू सेवाओं के साथ डेवर्क एंव प्रोजेक्ट वर्क सेवायें उपभोक्ता की मांग पर उनके घर/द्वार पर उपलब्ध करायी जा सके। डिजीटल प्लेटफॉर्म सेवामित्र पोर्टल के माध्यम से सर्विस प्रोवाइडर सेवाप्रदाता एंव सेवामित्रों कुशल कामगारों द्वारा प्रदेश के शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्रों तथा शासकीय कार्यालयों में स्थानीय स्तर पर विभिन्न प्रकार की सेवायें उपलब्ध करायी जा रही हैं। सेवाप्रदाता सर्विस प्रोवाइडर में पंजीकृत होने हेतु पैनकार्ड, आधार कार्ड, आई टी आर, जीएसटी के साथ पंजीकरण कराने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय नेकपुर रोड बदायूॅ में किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 10 बजे से सॉय 5 बजे तक उपस्थित होकर सम्पर्क कर सकते हैं एंव सेवामित्र पोर्टल के टोल फ्री नम्बर 155330 पर भी सम्पर्क कर घर बैठे कार्य को करवाने तथा सेवाप्रदाता में पंजीकरण होने हेतु लाभ उठा सकते हैं। मुख्यमंत्री की इस अह्म योजना में पंजीकृत हेतु पहले आयें पहले पायें का उद्देश्य उपभोक्ता एंव सेवाप्रदाता को एक प्लेटफॉर्म पर लाना तथा घर बैठे बैठे घरेलू कार्यों का सरल रूप से निस्तारण किये जाने का मूल मंत्र है।