कुवरगांव। कस्बा के वार्ड नंबर 4 के निवासी अरविंद पुत्र रक्षपाल उम्र 25 वर्ष को सांप ने उस समय काट लिया जब वह कस्बे में ही एक युवक के यहां सांप को पकड़ रहे थे। जिसके बाद पता लगने पर परिवार वाले इधर उधर झाड़ फूंक कराते रहे जिससे युवक की जान चली गई। अरविंद सोमवार शाम कस्बे के मौर्य समाज में एक युवक के यहां सांप पकड़ने गए थे जहां सांप पकड़ते समय सांप ने उनके हांथ में काट लिया जहां युवक ने अपनी दवा का इस्तेमाल किया घर में खाना खाते समय जब उल्टी आई तो युवक ने सांप के काटने की बात परिवार वालों को बताई जहां कुछ देर बाद युवक की हालत बिगड़ती चली गई। जिसके बाद परिवार वाले युवक को इलाज के लिए इधर उधर झाड़ फूंक कराते रहे लेकिन युवक की जान नहीं बच पाई युवक छोटे छोटे बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है मंगलवार दोपहर बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।