कुवरगांव । थाना क्षेत्र में हरे भरे कीमती पेड़ों का अवैध कटान जोरों पर हैं जहां आए दिन लकड़ी माफिया जंगलों से कीमती शीशम , सागौन,नीम ,आम काटकर ले जा रहे हैं । जो वन संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत आते हैं । मंगलवार को एक लकड़ी माफिया ने थाना कुवरगांव क्षेत्र के गांव मढ़िया भांसी के जंगल से सागौन के तीन कीमती पेड़ काट लिए ।लकड़ी माफिया लकड़ी को डीसीएम में भरकर ले जाने में कामयाब हो गया।सूचना पर पहुंचे वन दरोगा अशोक कुमार ने खेत स्वामी बृजलाल पुत्र रामप्रसाद के खिलाफ कार्यवाही की है । कुवरगांव में हावी हैं रामपुर के लकड़ी माफिया कुवरगांव थाना क्षेत्र में रामपुर जिले के लकड़ी माफियाओं ने अपना जाल बिछा रखा है जहां वह आए दिन जंगलों से हरे भरे कीमती प्रतिबंधित पेड़ औने-पौने दामों में खरीद कर गाड़ियों में भरकर ले जाते हैं जिससे उन्हें पेड़ों से मोटी कमाई होती है । सूत्रों की माने तो इन लकड़ी माफियां का कुछ लोगों से साथ सांठगांठ कर यह धंधा चल रहा है