मदर एथीना स्कूल में ‘गांधी एवं शास्त्री जयंती’ धूमधाम से मनाई,विभिन्न कार्यक्रम हुए
बदायूँ। मदर एथीना स्कूल में आज गांधी जी एवं शास्त्री जी के जन्मोत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम प्रार्थना-सभा में देश के राष्ट्रपिता के रूप में ख्याति प्राप्त देश को ब्रिटिश शासन के आधिपत्य से आजादी दिलाने वाले महात्मा गांधी एवं स्वंतत्रता संग्राम में महŸवपूर्ण भूमिका निभाने वाले भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर विद्यालय की प्रधानाचार्या महोदया द्वारा माल्यार्पण किया गया।

तत्पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत ‘सत्या सदन’ द्वारा गांधी जी के जीवन से संबंधित महत्त्वपूर्ण तथ्यों पर आधारित एक लघुनाटिका का मंचन किया गया। ‘शौर्या सदन’ द्वारा देशभक्ति गीतों पर आकर्षक एवं मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करते हुए अविस्मरणीय समाँ बाँध दिया गया।

तदोपरांत ‘कर्मा सदन’ द्वारा एक देशभक्ति एवं गांधी जी के विचारों से ओतप्रोत स्वच्छता पर आधारित गीत की भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा ‘विवेका सदन’ की मान्या सिंह एव इकरा बी द्वारा क्रमशः हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन एवं देश के प्रति उनके महान कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।

इसके साथ ही इस अवसर पर कक्षा-प्लेगु्रप से कक्षा-12 तक के विद्यार्थियों के लिए ‘एकल नृत्य’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभाग कर विद्यार्थियों ने लोकगीतों पर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम का संचालन कक्षा-10 के जयंत शंखधार एवं अवनी राठौर ने किया।

विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने इस अवसर पर सभी को गांधी जी तथा शास्त्री जी के जन्मदिवस की बधाई देते हुए उनके आदर्शों एवं विचारों को जीवन में अपनाने तथा राष्ट्रप्रेम एवं राष्ट्रसेवा को जीवन में सर्वोपरि महत्त्व देते हुए उसके विकास में अपना योगदान सुनिश्चित करने हेतु अभिप्रेरित किया।













































































