गांधी जयंती पर कुमारतनय वैश्य आपदा सहायता समिति के निःशुल्क कैम्प में 500 लोगों का हैल्थ चेकअप, 260 ने रक्तदान किया

बदायूँ। कुमारतनय वैश्य आपदा सहायता समिति की ओर से गांधी जयंती पर निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर और वृहद रक्तदान शिविर क़ा आयोजन वैभव लॉन में किया गया। शिविर में करीब पांच सौ लोगों के स्वास्थ्य की जांच हुई और करीब 260 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में फोर्टिस अस्पताल दिल्ली के हृदय रोग विशेषज्ञ संजय गुप्ता अपने पूरी टीम के साथ , डा राकेश कुशवाहा डायबटीज केयर मेडीसिटी बरेली ,डा श्रधा माहेश्वरी सीनियर गायनोंक्लोजिस्ट बरेली ,डा मेजर सुधांशु मोहन शुक्ला त्वचा रोग बरेली ,डा सुमित कुमार नेत्र रोग बरेली ,डा रचना गुप्ता बाल रोग बदायूं ,डा शवेतान्क गंगवार हड्ड़ी रोग बरेली ,डा आशुतोष गुप्ता फिजिशियन बदायूं ,डा आरo केo अग्रवाल नाक कान गला बदायूं ,डा सुमित वैश्य सीनियर सर्जन बरेली आदि चिकित्सको ने निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं दी । शिविर क़ा शुभारम्भ महासभा अध्यक्ष राकेश गुप्ता (काशीपुर )के द्वारा किया गया। .विशिष्ट अतिथि राजेश गुप्ता (बरेली )से पधारे व कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्जुन कुमार ने की ।.शिविर में 500 से अधिक लोगो ने अपना स्वास्थ परीक्षण करवाया व लगभग 260 लोगो ने ब्र्ह्द्द रक्तदान शिविर में रक्त दान किया। काफी संख्या में लोगो क़ा शुगर लेवल भी निःशुल्क चेक किया गया।

कार्यक्रम में कुमारतनय वैश्य महासभा के संरक्षक बद्रीनारायन वैश्य , सूर्य प्रकाश वैश्य, रामनिवास वैश्य , महासभा कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश ,आपदा समिति के मंत्री अरुण वैश्य ,कोषाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार , कार्यक्रम संयोजक तरुण वैश्य (दीपू ) सभा अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रकाश ,मंत्री अमित वैश्य ,कोषाध्यक्ष अमर वैश्य , पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, ए पी एस इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक नीलांशु अग्रवाल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय,उमेश वैश्य , सचिन वैश्य रवि वैश्य , रजत नन्दन वैश्य सुनील वैश्य, राजी वैश्य ,संदीप वैश्य ,जीतू वैश्य ,सागर वैश्य ,शान्तनु वैश्य , उपेंद्र वैश्य ,अनुराग वैश्य ,विशाल वैश्य ,राकेश वैश्य शेखर वैश्य ,अनुपम वैश्य , शलभ वैश्य ,दीपांकर वैश्य ,शैलेंद्र वैश्य ,संजय वैश्य ,अरुण वैश्य ,युवा संगठन के अध्यक्ष मयंक वैश्य व उनके सभी साथी सदस्य, महिला संगठन के अध्यक्षा पूनम वैश्य व सभी साथी सदस्य ,महिला युवा संगठन की अध्यक्षा सरिता वैश्य व सभी सदस्य साथी व नगर के सभी धर्म प्रेमी स्वजन उपस्थित थे। .कार्यक्रम में सभी डाo बंधुओं को प्रतीक चिन्ह भी कुमारतनय वैश्य आपदा समिति द्वारा दिया गया ।संचालन मीडिया प्रभारी व महासभा मंत्री अमर वैश्य ने किया । .आपदा समिति के अध्यक्ष द्वारा अंत में सभी क़ा आभार व्यक्त किया गया।