बदायूँ। गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वछता अभियान के अन्तर्गत सिविल लाइन वार्ड नंबर 19 में श्रमदान किया गया। श्रमदान करने वाले समूह को सम्बोधित करते हुए अरविन्द राठौर (सभासद) नगर पालिका परिषद , आश्रित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कहा कि आज के दिन हमारे देश के दो महान स्वतंत्रा संग्राम सेनानियों राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी, पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने जन्म लिया महात्मा गाँधी सत्य अहिंसा के पुजारी थे लाल बहादुर शास्त्री निहायत ईमानदार, कर्मठ व्यक्तित्व के धनी थे दोनों ही महापुरुषों ने देश को फिरंगियों से आज़ाद करने के लिए तरह तरह की यातनाये सही और अपने देश को आज़ाद करा कर के दम लिया। समाजसेवी सुशाँत सिंह ने कहा कि जिस तरह से महात्मा गाँधी जी सफाई करने हेतु सभी के लिए प्रेरित किया करते थे हम सभी के लिए आज संकल्प लेना चाहिए कि हम सभी उनके बताये मार्ग पर चल कर आम जन मानस को जागरुक करेंगे ताकि गंदगी से होने बाली संक्रमित बीमारियों से बचा जा सके। श्रमदान कार्यक्रम में- राजेन्द्र सिंह, रवि पीटर,सुशाँत सिंह, प्रदीप कुमार गुप्ता, शशांक पाठक, गौरव सक्सेना, शिवानु पाठक, मोहित सक्सेना (सभासद) नगर पालिका परिषद बदायूँ के (सफाई नायक) बृजगोपाल (सफाई कर्मचारी) रीना, विक्रम, आदि वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।