बदायूँ। स्वच्छता ही सेवा एक तारीख एक घंटा स्वच्छता के लिए कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को जनप्रतिनिधियों, नोडल अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में, जितने कदम बढ़ाते हम, उतना भारत बढ़ता है, के प्रेरणादायक स्वच्छता गीत के बीच सार्वजनिक श्रमदान अभियान चलाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में आमजन द्वारा प्रतिभाग किया। कार्यक्रम भामाशाह चौक से प्रारंभ होकर रोडवेज होते हुए परशुराम चौक पर समाप्त हुआ। वहीं जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों, गणमान्य लोगों व आमजन ने बदायूं क्लब में महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि दी। उल्लेखनीय है कि स्वच्छता ही सेवा-कचरा मुक्त भारत अभियान दिनांक 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 के मध्य संचालित किया गया। प्रधानमंत्री के आवाहन पर स्वच्छता ही सेवा एक तारीख एक घंटा स्वच्छता के लिए कार्यक्रम प्रातः 10ः00 बजे से प्रातः 11ः00 बजे तक संचालित किया गया। यह अभियान जनपद की सभी 1037 ग्राम पंचायतों में (प्रत्येक पंचायत में एक स्थान) तथा सभी 21 नगरीय निकायों में (प्रत्येक निकाय के प्रत्येक वार्ड में एक स्थान पर) चलाया गया। जनप्रतिनिधियों, नोडल अधिकारी, अन्य अधिकारियों व आमजन द्वारा गांधी जन्म-शती चिकित्सालय बदायूं व बदायूं क्लब में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। तदोपरांत बदायूं क्लब में महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि दी। इस अवसर पर सांसद राज्यसभा बीएल वर्मा ,सांसद डॉ0 संघमित्रा मौर्य, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ,पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बदायूँ फात्मा रजा, नोडल अधिकारी सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग रंजन कुमार, जिलाधिकारी मनोज कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह, उप जिलाधिकारी सदर एसपी वर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा जनसमूह उपस्थित रहा।