प्रधानमंत्री ने पोर्टल चैंपियंस आफ चेंज का बटन दबाकर किया शुभारंभ
बदायूँ। श्रेष्ठ भारत, विकसित भारत व पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के उदय के उद्देश्य से संचालित आकांक्षात्मक ब्लॉक कार्यक्रम के दृष्टिगत नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि आकांक्षात्मक ब्लॉक कार्यक्रम से ब्लॉक एस्पिरेशनल से इंस्पिरेशनल करने का लक्ष्य है। उन्होंने आकांक्षात्मक ब्लाक कार्यक्रम पोर्टल चैंपियंस आफ चेंज का बटन दबाकर शुभारंभ भी किया। कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में भारत मंडपम नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। जिसे सांसद डॉ0 संघमित्रा मौर्य, सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक, अतिथियों ने देखा। कार्यक्रम उपरांत राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत पांच गर्भवती महिलाओं की गोद भराई संस्कार, पांच नवजात बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार तथा 10 हेल्दी बेबी शो के अंतर्गत चिन्हित बच्चों को खाद्य सामग्री आदि का वितरण जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। भारत मंडपम में आयोजित सबकी आकांक्षाएं, सबका विकास संकल्प सप्ताह का शुभारंभ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनपद बरेली के आकांक्षात्मक ब्लॉक शाहपुर बहेड़ी के कंपोजिट विद्यालय की शिक्षिका रंजना अग्रवाल से वर्चुअल माध्यम से वार्ता की। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के आकांक्षात्मक ब्लॉक मनकोट के पशुधन अधिकारी डॉ0 साजिद अहमद व मेघालय के ब्लॉक रेशुबेलपुरा के निवासियों व संगीत समूह के प्रतिनिधियों से वार्ता की। सभी का उत्साहवर्धन किया व जानकारी प्राप्त की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेघालय के ब्लॉक रेशुबेलपुरा के समूह से कहा कि वह संगीत के माध्यम से ग्रामीण विकास की योजनाओं का प्रचार प्रसार करें। उन्होंने कहा कि मेघालय के घर-घर में संगीत होता है। उन्होंने कहा कि मेघालय का काजू व हल्दी प्रसिद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह कार्यक्रम जी-20 सम्मिट से कम नहीं है। सरकार संकल्प से सिद्धि की ओर अग्रसर है तथा अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए प्रयासरत है। आकांक्षात्मक जिला कार्यक्रम की तरह आकांक्षात्मक विकास खंड कार्यक्रम भी सफल होगा। उन्होंने कहा कि आकांक्षात्मक ब्लाक कार्यक्रम में लगे सभी कार्मिकों अधिकारियों व अन्य लोगों के साथ-साथ देशवासियों के हर कदम पर उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि वह उनकी टीम का सदस्य बनाकर कार्य करेंगे तथा प्रत्येक दिन इसकी समीक्षा भी करेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सुशासन से कठिन कार्य करना भी आसान हो जाता है। उन्होंने कहा कि जब शरीर के सभी अंग सही प्रकार से कार्य करते हैं तभी शरीर स्वस्थ माना जाता है इसी प्रकार अगर कोई ब्लॉक या जिला विकास की गति नहीं पड़ रहा है और वहां कम विकास हुआ है तो उस पर ध्यान देने और विकास की मुख्य धारा से जोड़ने की आवश्यकता है, इसी के उद्देश्य से यह कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि आकांक्षी विकास, सर्वांगीण विकास व सर्वहित विकास जरूरी है। उन्होंने कहा कि मैंने धरातल को मजबूती प्रदान करने का रास्ता चुना है। आकांक्षात्मक विकास कार्यक्रम नीति आयोग द्वारा संचालित है। यह कार्यक्रम केन्द्र सरकार व राज्यों का स्वभाव बने इस पर कार्य किया जा रहा है। सरकार 140 करोड़ देशवासियों के भाग्य को लेकर चलना चाहती है। उन्होंने कहा कि सिर्फ मुंबई, दिल्ली, चेन्नई व कोलकाता का विकास ही विकास नहीं होना चाहिए, बल्कि देश का हर जिला व ब्लॉक विकास की नई ऊंचाइयां छुए, ऐसा सरकार का प्रयास है। समस्याओं के समाधान में जनसहभागिता आवश्यक है। संसाधनों के अधिकतम उपयोग व कन्वर्जेंस से विकास होता है। सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य ने कहा कि केंद्र सरकार आम आदमी के जीवन को सरल व सुगम बनाने के लिए प्रयासरत है व अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति व पिछड़ों के उत्थान के लिए कार्यरत है। विधायक सदर महेश चंद्र गुप्ता ने कहा देश में 406 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित हैं जिस पर कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि अटल लैब कार्य प्रारंभ होने से विद्यार्थियों को फायदा मिला है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाया जा रहा है। विधायक बिल्सी हरीश शाक्य ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश तरक्की पथ पर अग्रसर है वहीं प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार आम आदमी के जीवन उत्थान के लिए कार्य कर रही है। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि देश में जुलाई 2018 में 112 पिछड़े जिलों को आकांक्षी जिलों के रूप में चिन्हित किया गया। यह कार्यक्रम आकांक्षात्मक जिला कार्यक्रम केंद्र सरकार द्वारा संचालित किया गया। उन्होंने बताया कि 01 जुलाई 2023 को आकांक्षात्मक ब्लॉक योजना प्रारंभ की गई जिसमें जनपद के आसफपुर व अम्बियापुर ब्लॉक सहित देश के 500 पिछड़े ब्लॉकों को लिया गया है। जिसमें 40 इंडिकेटर पर कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आकांक्षात्मक ब्लाक कार्यक्रम डाटा आधारित कॉम्पिटेटिव फेडरेलिज्म पर कार्य करता है। उन्होंने बताया कि चैंपियंस आफ चेंज पोर्टल जिसका शनिवार को प्रधानमंत्री ने बटन दबाकर शुभारंभ किया है। इसके माध्यम से ब्लॉक का प्रत्येक व्यक्ति अपने ब्लॉक की विकास की गति को पोर्टल पर देख सकता है। इस अवसर पर सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य, विधायक सदर महेश चंद्र गुप्ता, विधायक बिल्सी हरीश शाक्य, पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक, जिलाधिकारी मनोज कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप वार्ष्णेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह, उप जिलाधिकारी सदर एसपी वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।