उझानी में जुलूसे मोहम्मदी की रही धूम , एकता की मिसाल कायम की, जमकर हुई पुष्पवर्षा

उझानी। गुरुवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार यहां परम्परागत ढंग से मनाया गया जिसमें एकता की मिसाल देखने को मिली जुलूसे मोहम्मदी जामा मस्जिद से शुरू हुआ जो तयशुदा रास्तों से होता हुआ घण्टाघर चौराहे पर पहुंचा जहां केद्रीय राज्यमंत्री बी० एल० वर्मा व पूर्व राज्यमंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल समेत पुलिस स्टाफ को शाल पहनाकर पुष्पवर्षा कर सम्मानित किया गया। जुलूसे मौहम्मदी पर लोगों ने जगह – जगह जमकर पुष्पवर्षा की। बाद में यह जुलूस मकबरे पहुँचकर जलसा ए ईद मिलादुन्नबी में तब्दील हो गया। जलसे का आगाज़ तिलावते कुरान से हुआ। तत्पश्चात जामा मस्जिद के पेशे इमाम शाहनवाज खान ने मुल्क व कौम की सलामती की दुआ की। इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हज़रत मुहम्मद साहब के जन्म के उपलक्ष्य मे मनाया जाने वाला जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार पूरी श्रृद्वा व उल्लास के साथ मनाया गया।

इस मौके पर हजारो की संख्या मे मुस्लिम भाईयो ने जूलूसे मौहम्मदी निकालकर सरकार की आमद मरहबा, नबी का दामन नही छोड़ेंगे जैसे नारो के जरिये अपनी खुशी का इजहार किया। जूलूस के दौरान नवाब अब्दुल्ला खान के मकबरे पर शहर के पेशे इमाम ने बताया कि इस्लाम धर्म के प्रवर्तक व अल्लाह के पेगम्बर हजरत मुहम्मद सल.की पैदाइश की खुशी मे इस त्यौहार को मनाया जाता है। उन्होने बताया कि हजरत मुहम्मद सल्लाहु आलेवसल्लम का जन्म मक्का शहर मे इस्लामिक कलेण्डर के रब्बिहुल महीने की 12 तारीख तथा अग्रंजी कलेण्डर के अनुसार 22 अप्रैल सन् 571 को प्रातःकाल 4 बजकर 45 मिनट पर हुआ था। आपके दादा का नाम हजरत अब्दुल मुत्तलिब, पिता का नाम हजरते अब्दुल्ला, माता का नाम हजरते आमना था। आप 63 साल 4 दिन तक इस दुनियाॅ मे रहे। अपने जीवन के 23 साल आपने पैगम्बरी की। आपने लोगो को ईमान पर चलने, पड़ोसियो के साथ मिलजुलकर रहने, गरीबो व जानवरो पर दया करने, दहशतगर्दी से दूर रहने व वतन से वफादारी करने की शिक्षा भरे संदेश दिये थे। जामा मस्जिद कमेटी के सदर खालिद उसमानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

अंत मे मुल्क व कौम की सलामती की दुआ हुई। इस मौके पर जामा मस्जिद कमेटी के सदर खालिद उसमानी, जमशेद सादिक, मौहम्मद मियाँ, असलम पहलवान, प्यारे मियां, मुन्ने भाई, यामीन सैफी समेत नगर की मस्जिदों के हाफ़िज़ आफ़ताब अहमद , हाफ़िज़ अरशद अल्वी , हाफिज अब्दुल वदूद , हाफिज मुनाजिर खान समेत नगर के फहीम उज्जमा, चाँद मौहम्मद, अनवर अंसारी , मौहम्मद साजिद, शमशाद हुसैन, शमीम नेताजी, राशिद नेता, इसरार राईन, रईस उर्फ गुडडू समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से सीओ शक्ति सिंह, उझानी प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह मय पुलिस फोर्स के मौजूद रहे।