शेखूपुर (बदायूं)। श्री गणेश सेवा मंडल शेखूपुर के सानिध्य में एक सप्ताह पूर्व से चल रहे रंगारंग धार्मिक कार्यक्रम में कल अन्तिम दिन गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन कछला गंगा घाट पर किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालु भक्त गणों ने भाग लिया। इस बीच यहां मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें जुगल कश्यप की टीम विजेता रही। ज्ञात रहे कि यहां श्री गणेश चतुर्थी पर 19 सितंबर से रंगारंग धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें क्षेत्र के ग्राम सैंजनी, रहमुद्दीनगर, नौशेरा, किशननगर, मुजाहिदपुर, सिरसा, दवरई समेत कई ग्रामों के भक्त जनों ने कार्यक्रम का आनन्द लिया। प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु भक्त गणों की संख्या रही।कल अन्तिम दिन हजारों की संख्या में एकत्र महिलाओं एवं बच्चों न डी जे साउंड सिस्टम पर धार्मिक भजनों पर जमकर नृत्य किया। भक्त जन गणेश जी की प्रतिमा को कछला गंगा घाट पर ले गए और विधिवत पूजन कर प्रतिमा का भू विसर्जन किया गया। इससे पूर्व शिव मंदिर पर गणेश जी की प्रतिमा का विधिवत हवन-पूजन किया गया। तद्परान्त मन्दिर प्रांगण में मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें चार टीमों ने भाग लिया।टीम में आयोजकों ने दस खिलाड़ी निर्धारित किये। पहले राउंड में चारों टीमें मटकी फोड़ने में विफल रही बाद में आयोजकों ने 12सदस्यीय टीम घोषित की गई जिसमें जुगल किशोर कश्यप की टीम ने मटकी फोड़ दी। जिस कारण प्रतियोगिता में विजेता रही जुगल किशोर कश्यप की टीम को श्री गणेश सेवा मंडल शेखूपुर के अध्यक्ष प्रेम चंद पाल ने एक हजार एक सौ रुपए एवं मिष्ठान देकर सम्मानित किया। इस मौके पर श्री गणेश सेवा मंडल शेखूपुर के सभी कार्य कर्ता एवं ग्रामीणों का भरपूर सहयोग रहा।