उझानी। कोतवाली क्षेत्र के बदायूं – कासगंज रेलवे मार्ग पर एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी । मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सहसवान कोतवाली क्षेत्र के जामुनी गांव के रहने वाले 25 वर्षीय धर्मवीर पुत्र सुंदर दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी का काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था । सोमवार की सुबह वह दिल्ली से वाया कासगंज होकर ट्रेन से अपने घर आ रहा था । धर्मवीर जब कासगंज से बदायूं आ रही ट्रेन से आ रहा था तभी अचानक उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव धमेई रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से नीचे गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि रेलवे ट्रैक चेक करने वालों को धमेई रेलवे ट्रैक पर धर्मवीर मृत अवस्था में पड़ा मिला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। पुलिस ने ही परिजनों को सूचना दी परिजनों ने मौके पर पहुंचकर धर्मवीर की शिनाख्त की। धर्मवीर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया ।