डेंगू और मलेरिया के मरीज जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज के बीच झूल रहे,कांग्रेस का खुलासा
बदायूं। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारीगण जिला अस्पताल पहुंचे और वहां पर डेंगू वार्ड मलेरिया वार्ड, में भर्ती मरीजों से मिले तथा उनके समस्याओं से अवगत हुए उसके उपरांत सभी कांग्रेसजन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल के कार्यालय पर पहुंचे तथा उनसे जो अस्पताल की समस्याएं थी उनके बारे में अवगत कराया, लेकिन एक मुख्य समस्या जो जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज के बीच में है वह यह कि अक्सर मरीज को जिला अस्पताल के डॉक्टर मेडिकल कालेज रेफर कर देते हैं और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर पुनः उसे मरीज को जिला अस्पताल रेफर कर देते हैं ऐसा ही एक सत्तर नाम का बदायूं मुख्य शिक्षा अधीक्षक अस्पताल के कार्यालय में मेडिकल कॉलेज से रेफर होकर पुनः भर्ती होने को आया। 19 सितंबर को यह मरीज जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज को रेफर किया गया था, 22 सितंबर तक की दोपहर को उसको मेडिकल कॉलेज नौशरा पर ट्रीटमेंट दिया गया 22 तारीख को पुनः उसको जिला अस्पताल में भर्ती होने भेज दिया जबकि मरीज की हालत उसकी स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज में रखने की थी और यह बात स्वयं भी जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कप्तान सिंह स्वीकार की कि हमारे यहां के डॉक्टर मरीज की हालत को देखकर मेडिकल कॉलेज रेफर करते हैं परंतु मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर जो पुनः जिला अस्पताल को रेफर करते हैं वह नियमों के विरुद्ध है अगर उनको मरीज को रेफर करना है तो अपने से बड़ी संस्था में रेफर करना चाहिए क्योंकि वह हमसे बड़ी संस्था है परन्तु मेडिकल कॉलेज डॉक्टर भी इस तरीके का आचरण करते हैं जबकि मेडिकल कॉलेज एक बड़ी संस्था है

उसको जिला अस्पताल में रेफर नहीं करना चाहिए अगर मरीज की स्थिति अच्छी नहीं है तो उसको अपने से बड़े मेडिकल इंस्टिट्यूट में रेफर करना चाहिए जिसको की लेकर सभी उपस्थित कार्यकर्ता तुरंत बदायूं मेडिकल कॉलेज नौशेरा पहुंचे और वहां पर जिला वहां पर मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ चंद्र प्रकाश जी के कार्यालय पर पहुंचे जहां उनके अनुउपस्थिति में उनके पी आर ओ ज्ञानेंद्र सिंह जी मिले मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ऑपरेशन थिएटर में थे।उनको इस समस्या से अवगत कराया तथा एक मेडिकल कॉलेज मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को ज्ञापन उनके पी आर ओ के माध्यम से कांग्रेस जनों ने दिया जिसमें अपील की है कि मेडिकल कॉलेज से पुनः जिला अस्पताल मरीज को रेफर नहीं होना चाहिए उसका संभव इलाज मेडिकल कॉलेज में ही होना चाहिए इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति हुई और एवं मरीज सत्तार के मामले में यह कारण नहीं पता लगा कि उसको किस कारण से मेडिकल कॉलेज से जिला अस्पताल रेफर किया गया तो जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी है कि अगर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था नहीं सुधरी तो 30 सितंबर को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता लोकतांत्रिक ढंग से मेडिकल कॉलेज नौशरा पर धरना प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेन्द्र कश्यप ,जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुरेश राठौर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रवक्ता प्रदीप सिंह जी, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश तोमर, जिला महिला कांग्रेस के अध्यक्ष सुनीता सिंह, उपाध्यक्ष उपासना सिंह ,जिला एससी एसटी कांग्रेस के अध्यक्ष मुनेंद्र कनौजिया जी शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष वफाती मियां चौधरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य गौरव सिंह राठौर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अशोक कश्यप, सोनपाल सिंह ब्लॉक अध्यक्ष जगत मोरध्वज ब्लॉक अध्यक्ष सलारपुर देवेंद्र सिंह अंशुल सोमवीर शोएब अहमद आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।




















































































