बदायूँ / वजीरगंज। जगत सीएचसी से स्थानांतरित होकर आए डा. जुनैद मेदी ने चिकित्सा अधीक्षक का कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि दूर दराज से आने वाले मरीजों को सीएचसी पर बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले।उन्होंने बताया मरीजों को निःशुल्क बेहतर सुविधा मुहैया कराई जाएगी। सफाई कर्मचारी कम हैं। वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करायेंगे। प्रभारी ने चार्ज संभालते ही पहले दिन सीएचओ एवं एएनएम आशा संगिन के साथ मीटिंग की ।नए चिकित्सा अधीक्षक ने अस्पताल के सभी वार्ड एवं डिलीवरी रूम का निरीक्षण किया। पूर्व में तैनात चिकित्सा अधीक्षक प्रभारी डॉक्टर फिरासत हुसैन अंसारी एवं डिप्टी सीएमओ ने10 वर्षों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर को बेहतर बनाने का काम किया ।उन्होंने जिले में ही नहीं बल्कि प्रदेश में कायाकल्प में सीएससी को नंबर वन पर लाकर खड़ा किया लखनऊ में उन्हें पुरस्कार भी दिया गया। इस मौके पर डॉक्टर विकास कुमार,डॉक्टर आरिफ,डॉक्टर इमरान मिर्जा, पीएम डब्लू नवाव मियां ,डॉक्टर संजय यादव ,बीपीएम नावेद अहमद , बीसीपीएम रूप किशोर ,हलीम भाई ,अशोक कुमार ,अतुल कुमार मिश्रा काउंसलर,मरियम , श्वेता मिनोचा,इकबाल फार्मासिस्ट,कृष्णपाल फार्मासिस्ट,अजयवीर पाल ,रोहित पटेल ,प्रदीप पाल आज मौजूद रहे।