बदायूं। शहर के पटेल चौक स्थित दादी की रसोई रेस्टोरेंट परिसर में आज लाइफ इन्श्योरेन्स एजेन्टस एसोसिएशन की बैठक हुई। इसमें 13 सितंबर को होने वाले चुनाव की रणनीति बनाई गई। इस बैठक की अध्यक्षता फेडरेशन के अध्यक्ष सुखदेव सिंह राठौर ने की।उन्ही की अध्यक्षता और नेतृत्व में 13 सितम्बर को आवास विकास स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय परिसर में होने वाले चुनाव की रणनीति बनाई गई। एसोसियेशन के सदस्य गण सतेंन्द्र पाल सिह राठौर, मनोज कुमार शुक्ला, रमेश,मुनेश पाल सिंह यादव, रामेश्वर दयाल राठौर, सोहनपाल सिंह, रमेश यादव, विनोद भारद्वाज ब्रेग पाल सिंह यादव, ओमकार सिंह एवं मन्जू सिंह आदि उपस्थित रहे।