बदायूं। महर्षि विद्या मंदिर सीबीएसई सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज “महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ,उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री भारत सरकार के पूर्व गृहमंत्री एवं कुशल प्रशासक, भारत रत्न प्राप्त पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती के अवसर पर सीएस यादव ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी के चित्र का अनावरण कर माल्या अर्पण किया l उन्होंने कहा पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी का जन्म 10 सितंबर 1887 उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में हुआ था l वह एक कुशल प्रशासक और मूल्यों पर आधारित राजनीति करने वाले जमीन से जुड़े राजनेता थे। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अशोक कुमार शर्मा ,राजीव सिंह चौहान तथा नारायण पंत,मीडिया प्रभारी राजीव सिंह चौहान समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।