बदायूं। अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से प्रखर बाल संस्कारशाला के कैंप कार्यालय पर तीन स्टेनोग्राफर को गृह मंत्रालय, न्यायालय और आर्मी हेड क्वार्टर में सर्विस मिलने पर सम्मानित किया गया। अखिल विश्व गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन सुखपाल शर्मा ने कहा कि परिश्रम से जीवन सार्थक और समर्थ बनता है। श्रेष्ठतम योग्यता महान लक्ष्य तक पहुंचाती है। समाजसेवी राम औतार शर्मा ने कहा ने युवा अपनी योग्यताओं, क्षमताओं को निखारें और निरंतर आगे बढ़ें। गयात्री टाइप शार्टहैंड इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर भुवनेश कुमार शर्मा ने कहा कि युवाओं की कड़ी मेहनत आखिरकार रंग लाई। उन्होंने बताया कि युवाओं ने शार्टहैंड व टाइप सीखकर स्टेनोग्राफर की परीक्षा 2023 में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर सफलता का परिचम लहराया। जिले को गौरवान्वित किया। उन्होंने बताया विशाल चौहान को गृह मंत्रालय के अंतर्गत रजिस्ट्रार जनरल आफ इंडिया में स्टेनोग्राफर के पद पर चयनित किया गया है। अरुण भारद्वाज को उच्च न्यायालय के अंतर्गत जिला एवं न्यायालय शाहजहांपुर और साक्षी वार्ष्णेय को आर्मी हेडक्वार्टर में स्टेनोग्राफर के पद पर चयनित किया गया है। सफलता प्राप्त करने वाले तीनों युवाओं को गायत्री परिवार की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आकाश, अर्पित, खुशबू, अंजलि, नितिन, उत्तम, श्याम सुंदर, सौरभ, स्वाति, मुस्कान, जितेंद्र, शिवानी, तेजस्वी, मोनिका, रुक्मिणी, अन्वेशा आदि मौजूद रहे।