दीक्षारम्भ कार्यक्रम से हुआ शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ
शाहजहापुर। स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के द्वारा नवीन सत्र में प्रवेशित विद्यार्थियों एवं नवागंतुक एन.सी.सी. कैडेटों के लिए दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं चंदन तिलक व पुष्पगुच्छ के द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ। डॉ कविता भटनागर के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। विज्ञान संकाय के सहसंकायाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सिंह ने स्वागत भाषण के माध्यम से अतिथियों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद ने कहा कि विद्याध्ययन से पूर्व दीक्षारम्भ भारतीय संस्कृति की प्राचीन परंपरा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को अभिप्रेरणा से अभिसिंचित करके उन्हें महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं एवं संसाधनों से परिचित कराने का कार्य किया जाता है ताकि वे नवीन कक्षा एवं परिवेश के अनुसार स्वयं को ढाल सकें। उन्होंने कहा कि असफलता को एक अवसर के रूप में लेते हुए स्वयं को सफलता हेतु तैयार करना चाहिए। शिक्षा का उद्देश्य स्वयं को जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करना है। इसके लिए अनुशासन एक अनिवार्य शर्त है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल विजय कुमार मिश्र ने विद्यार्थियों एवं एनसीसी कैडेटों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यारंभ हेतु अनुशासन प्रथम शर्त है। विज्ञान का विद्यार्थी अपने लक्ष्य में सफल तभी हो सकता है जबकि वह पूर्ण गंभीरता एवं तन्मयता के साथ अपने कर्म के प्रति समर्पित रहे। हमें सीमाओं का ध्यान रखते हुए कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी स्वयं को मजबूत बनाए रखना चाहिए। देश को सर्वोपरि बताते हुए उन्होंने कहा कि हमारी प्रथम पहचान हमारा देश है।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो आर के आजाद ने नवागंतुक विद्यार्थियों को उनकी नवीन कक्षा एवं पाठ्यक्रम हेतु शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थी नई शिक्षा नीति के तहत लागू की गई सेमेस्टर प्रणाली के अनुसार स्वयं को समायोजित करते हुए पूर्ण परिश्रम के साथ अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी मूल्यों के साथ साथ अपने चहुंमुखी विकास पर ध्यान केंद्रित करें। कार्यक्रम में बीएससी फाइनल ईयर की टॉपर प्रिया तिवारी, एमएससी भौतिक विज्ञान की टॉपर कनक सिंह एवं एमएससी रसायन विज्ञान की टॉपर अलका वर्मा को पुरस्कृत किया गया। भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ शिशिर शुक्ला के संचालन में चले इस कार्यक्रम में हर्ष पाराशरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में अमित गंगवार, राजनंदन सिंह राजपूत, डॉ संदीप दीक्षित, चंदन गोस्वामी, सत्येंद्र कुमार सिंह, नितिन शुक्ला, मंजीत कुमार सिंह, प्रशांत शर्मा आदि का सहयोग रहा।