बदायूँ। घोसी विधानसभा के उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह की एतिहासिक जीत पर बदायूँ में नगर अध्यक्ष फरहत अली,उझानी के नगर अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता व महिला सभा की जिलाध्यक्ष संतोष कश्यप के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। इस मौके पर पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि घोसी उपचुनाव का परिणाम सकारात्मक राजनीति की जीत तथा साम्प्रदायिक राजनीति की व लोकतंत्र को खत्म करने के षड्यंत्र की हार है,भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने सत्ताबल व धनबल का भरपूर दुरुपयोग किया,परन्तु घोसी की सम्मानित जनता ने समाजवादी पार्टी को जीत दिलाकर आने वाले लोकसभा चुनाव की भी जीत का आगाज़ कर दिया है व जिस उत्तर प्रदेश की जनता ने दो बार नरेंद्र मोदी को देश का प्रधामंत्री बनाया,वही जनता इनको झोला उठाने पर मजबूर कर देगी।इस चुनाव के परिणाम से घोसी सहित पूरे पूर्वांचल ने यह सिद्ध कर दिया है कि धोखेबाज़ों की राजनीति में कोई जगह नही है व यह इलाका समाजवादियों का था,है और रहेगा।घोसी सहित लखनऊ,जालौन,मिर्जापुर,बरेली में हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत ने यह सिद्ध कर दिया है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में INDIA का नेतृत्व उत्तर प्रदेश से ही होगा।समाजवादी पार्टी की यह जीत भाजपा की तोड़फोड़ व साम्प्रदायिकता की राजनीति पर पर उत्तर प्रदेश की जनता द्वारा एक जोरदार तमाचा है।