बरेली। शिक्षक दिवस 2023 के अवसर पर भाजपा ब्रज प्रदेश के अध्यक्ष दुर्ग्विजय सिंह शाक्य को प्रेम सुरेश फ़ाउंडेशन बरेली की ओर से राष्ट्र निर्माता सम्मान समारोह के अंतर्गत राष्ट्र निर्माता पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कुमार एडवोकेट ने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन ने भी कहा है कि ‘पूरी दुनिया एक विद्यालय है, जहां हम कुछ न कुछ नया सीखते हैं। हमारे शिक्षक हमें केवल पढ़ाते ही नहीं हैं, बल्कि हमें अच्छे और बुरे के बीच का फर्क भी समझाते हैं।’ उनकी कही ये बात हमें बताती है कि हमारे जीवन में शिक्षकों का होना कितना महत्त्वपूर्ण है फ़ाउंडेशन संस्थापक अध्यक्ष साकेत सुधांशु शर्मा ने कहा कि आज हमको यह सम्मान करते हुए बड़ा गर्व महसूस हो रहा है क्योंकि हमारे क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्ग्विजय सिंह शाक्य अध्यक्ष होने के साथ साथ सर्व प्रथम एक शिक्षक भी हैं। उन्होंने कहा कि चाहे कितनी भी किताबें पढ़ ली जाएं लेकिन वे कभी भी शिक्षक की जगह नहीं ले सकतीं। इस अवसर पर फाउंडेशन से निर्भय सक्सेना, सुनील शर्मा, रूपेश बंसल, पंकज गंगवार, मोहन स्वरूप, प्रदीप कुमार, राकेश कुमार, नवनीत अग्रवाल, नितिन सेहता आदि उपस्थित रहे । निर्भय सक्सेना