बदायूँ। आसिम सिद्दीकी मेमोरियल (पी. जी.) डिग्री कॉलेज में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस, ’’शिक्षक दिवस’’ के रूप में मनाया गया। इस मौके पर डा. कृष्ण के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रं.द्धाजलि दी गई। इस उपलक्ष्य पर कालेज के मैनेजर जोहेब अली सैय्यद, निदेशक जोया अली सैय्यद, साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष सलमान अहमद तथा प्राचार्य डा. नजीबुल हसन खाँन ने अपने विचार व्यक्त करते हुये डा. राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा शिक्षक प्रत्येक व्यक्ति, समाज व देश को सुदृढ़ व सक्षम बनाने का कार्य करते है। प्रत्येक मनुष्य की सफलता में शिक्षक का मुख्य किरदार होता है। इसलिए शिक्षक को सभ्य समाज उन्नत देश का निर्माता कहा जाता है। इस अवसर पर प्रवक्ता अफसार अहमद, अभिषेक कुमार सिंह , डॉ दिनेश सक्सेना , तय्यबा खान, पी के वर्मा ज़ेबा ज़मीर, फारेहा , समरा साजिद , उमरा , रीतिका पंत , सिमरन गुप्ता , नवेद अहमद, फुआद अख्तर , शिफा खान , फैसल आदि उपस्थित रहे ।