शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया गया सम्मानित
बिसौली। सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर डीलक्स एग्रो प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल शिक्षक पुरुस्कार प्राप्त शिक्षक पंडित महेश चन्द शर्मा व पूर्व विधायक दयासिन्धु शंखधार द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अथिति पूर्व विधायक दयासिन्धु शंखधार ने कहा कि शिक्षक एक कुम्हार के समान है जो बालक के भविष्य को गढ़ता है। उसे नई दिशा प्रदान करता है अतः शिक्षक समाज का महत्वपूर्ण अंग है। इस प्रकार शिक्षक समाज के विकास में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से विशेष रूप से योगदान प्रदान करते हैं और समाज के उत्थान में विशेष सक्रिय सहभागिता प्रदान करते हैं अतः इनका सम्मान एवं सुरक्षा समाज का दायित्व है।

कार्यक्रम के प्रायोजक व डीलक्स एग्रो लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर सुभाष चौधरी ने कहा कि शिक्षा से ही देश व समाज का विकास संभव है। बच्चों को अच्छी शिक्षा देना शिक्षकों का नैतिक कर्त्तव्य है। अच्छी शिक्षा व अच्छे संस्कार से बच्चे खुद तरक्की करने के साथ-साथ देश व समाज के विकास में सहायक होंगे। कालेज के प्रधानाचार्य डॉ नरेश चन्द गुप्ता ने सभी शिक्षकों का कार्यक्रम में सम्मलित होने पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पंडित बृहमेंद्र शास्त्री जी माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष देशराज सिंह यादव,सुनील कुमार मिश्रा,गजराज सिंह,सतीश वाष्णेय,चौधरी महीपाल सिंह,चौधरी ब्रज पाल सिंह,नत्थू लाल शर्मा मई वाले सुरेश शर्मा,ओमवीर शर्मा,हरद्वारी लाल शर्मा, रामेश्वर शर्मा,राकेश शर्मा,विजेंदर मोहन शर्मा,सिराजुल हसन, कैलास जी सह प्रान्त सम्पर्क प्रमुख राष्ट्रीय स्वयं सेवक, जिला प्रचारक सहसवान राजीव जी सहित एक सौ पचास शिक्षकों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल शिक्षक पुरुस्कार प्राप्त शिक्षक महेश चन्द पाठक ने की व कार्यक्रम का संचालन राजकुमार शर्मा व नत्थू लाल शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।













































































