कैपिटल पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई

बदायूँ। कैपिटल पब्लिक स्कूल में भारत के राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं छात्रों ने बड़ी धूमधाम के साथ शिक्षक दिवस मनाया। साथ ही छात्र और शिक्षकों ने मिलकर केक भी काटा। शिक्षक दिवस पर विद्यालय के छात्रों द्वारा ही आज विद्यालय प्रशासन का कार्य भार सांकेतिक रुप से छात्रों को सौंपा गया, जिसे विद्यालय के छात्रों ने बड़े सहजता के साथ निभाया किया। विद्यालय में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर क्लास एन सी से क्लास से 5th तक के छात्र विद्यालय में राधा कृष्ण के स्वरुप के रूप में उपस्थित हुए। जिस में छात्रों ने राधा कृष्ण के भजनों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए, कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया । छात्र ध्रुव, रक्षिता पाल, वंदना ने राधा रानी के मिश्री के ढोल पर नृत्य कर सभी को मंत्र मुक्त कर दिया। राधा के स्वरुप में वंदना, हिमानी ,राधिका, तृप्ति, अलीशा, मुस्कान, अक्षिता, वैष्णो ,जानवी, श्रद्धा, कनक, अंशिका, सिम्मी, मानवी, अनन्या ,पल्लवी, इशिका, दीपिका, खुशबू, रक्षिता, दिशा ,पारुल, अनाया, आशी, अक्षिता, आराध्या, अंशिका, हनी पटेल, और कृष्ण रूप में पवन, प्रियांशु, कृष्णा ,विराट ,अर्पित , शौर्य अद्विक,वेदांग,विराज, विहान, अनिरुद्ध ,अंश ,ध्रुव ,नीरज, विकेश, अर्जुन, माधव, सुधांशु , नवील, हरिवंश, आर्यन,आदित्य, अंश राजपूत, में सबका नृत्य कर मन मोह लिया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य मीनू सिंह ने सभी को शिक्षक दिवस एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामना देते हुए सभी को शुभ आशीष प्रदान किए । साथ ही सर्वपल्ली डॉ राधा कृष्ण के जीवन के बारे में सभी छात्रों को अवगत कराया कि कैसे हम शिक्षक दिवस को मनाते हैं। विद्यालय के प्रबंधक शाश्वत अग्रवाल ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामना देते हुए उन्हें उपहार सप्रेम भेंट किए आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंकज अग्रवाल रहे । कार्यक्रम का संचालन रश्मि जुनेजा द्वारा किया गया ।आज के इस भव कार्यक्रम में ममता सक्सेना, शीतेश गुप्ता, संध्या शर्मा, पूनम यादव, दीप्ति जौहरी, रूपा सक्सेना, अनीता गौतम ,दिव्या सिंह, प्रियंका भटनागर, दीप्ति सक्सेना, अमित जोहरी, संतोष मेसी, और बबीता ने सहयोग किया।