बदायूँ। खेल जगत फाउंडेशन एवं युवा मंच संगठन के द्वारा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा मेजर ध्यानचंद की स्मृति में उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में आयोजित होने के क्रम में लांच की गई एक बैठक कैंप कार्यालय बाला नगर बदायूं पर संपन हुई ! बैठक को संबोधित करते हुए खेल जगत फाउंडेशन बदायूं जिला प्रभारी ध्रुव देव गुप्ता ने बताया की पूरे उत्तर प्रदेश में खेल जगत फाउंडेशन एवं युवा मंच संगठन के द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में खेल खेलाडियो को मेजर ध्यान चंद की स्मृति में विभिन्न खेलों की स्प्रधा का आयोजन होना सुनिश्चित किया गया है इसी क्रम में 05 सितंबर को बदायूं स्पोर्ट्स स्टेडियम में निशुल्क खेलो में हॉकी, खो खो, वालीवाल, टाइकांडो, योग, शतरंज, डांस, एटलिट्स दौड़ 100,200,300,400 मीटर का एक दिवसीय आयोजन होगा जहा पर प्रतिभागी विनर खिलाड़ियों को सायं 5 बजे मुख्य अतिथि मनोज मैसी एवं जे के सक्सेना एवं रतन गुप्ता के द्वारा सम्मानित किया जाएगा ! उक्त बैठक में डांस कोरोग्राफर कुशाग्र मौर्य, हॉकी कोच आविद अली, टाइकांडो खिलाड़ी ललित यादव, विकेश यादव,अजय दिवाकर, सुमित श्रीवास्तव, पुष्पेंद्र मिश्रा, योग टीचर कंचन मिश्रा आदि खेल जगत युवा मंच संगठन के सहयोगी साथी उपस्थित रहे