प्राइमरी शिक्षको ने पुरानी पेंशन को भरी हुंकार, बीएसए कार्यालय में किया धरना प्रदर्शन

बदायूँ। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक अपनी पुरानी पेंशन बहाली समेत 18 सूत्रीय मांगों को पूरा कराने के लिए आज जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में एकत्र हुए। यहां धरना,प्रदर्शन और सभा की। जिले भर के शिक्षको ने जमकर नारेबाजी की। आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर आज प्रदेश के 75 जिलों के शिक्षको ने अपने-अपने जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। आज जनपद भर के शिक्षक आकस्मिक अवकाश लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रात: 10 बजे से धरना प्रदर्शन हेतु एकत्र होना शुरू हो गए। धरने की शुरुआत शिक्षक एवं कवि अभिषेक अनंत द्वारा मां सरस्वती की वंदना के साथ किया गया। सलारपुर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि मांग पत्र में कुछ समस्याएं ऐसी भी है जिनका निराकरण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से किया जा सकता है। अतः बीएसए को उनका संज्ञान लेकर जिला स्तरीय समस्याओं का तत्काल समाधान करें। दातागंज मंत्री माधव सिंह ने कहा कि यह समय हम सभी के एकजुट होकर संघर्ष करने का है तभी हमारी मांगों का निराकरण होगा। समरेर मंत्री गुरचरण दास ने प्रोन्नत वेतनमान एवं चयन वेतनमान की विसंगतियों के कारण शिक्षकों को हो रहे आर्थिक नुकसान को समस्त शिक्षकों को बारीकी से समझाया। कादरचौक कोषाध्यक्ष कामिनी शाक्य ने नारी शक्ति से आंदोलन में पूर्ण मनोयोग से भाग लेने का आवाहन किया। उसावा ब्लॉक अध्यक्ष रामसेवक वर्मा ने संघ के संघर्षों की चर्चा करते हुए नव नियुक्त शिक्षकों से कहा कि संघ के बैनर तले संघर्ष करने से कुछ हासिल होगा।

आसफपुर ब्लाक उपाध्यक्ष अनिल ठाकुर ने शिक्षकों से जबरन गैर शैक्षणिक कार्य लिए जाने का विरोध करते हुए शिक्षकों को पुरानी पेंशन ना देना शिक्षकों के साथ छल बताया। अर्चना वार्ष्णेय ने कहा कि पुरुष महिला शिक्षकों का अनुपात जो जनपद में है यदि उसी अनुपात में हमारी शिक्षिकाएं बहाने धरने में प्रतिभाग करेंगे तो हमें सफलता से कोई नहीं रोक पायेगा। कामिनी राठौर ने नारी किसी से कम नहीं स्लोगन के माध्यम से शोषण के विरुद्ध आवाज उठाने की लिए जागृत किया। कादरचौक ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश यादव ने कहां कि यदि पुरानी पेंशन बहाली चाहिए तो संघ के द्वारा जब-जब आवाहन किया जाए तब तब समस्त शिक्षक एकजुट हो। वजीरगंज ब्लॉक मंत्री सलमान खान ने युवा शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को पुरानी पेंशन बहाली के लिए सोशल मीडिया के साथ-साथ धरातल पर भी सक्रिय रहने के लिए आवाहन किया। इस्लामनगर ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह राघव ने उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के 1921 से लेकर अब तक शिक्षक हितों में किए गए संघर्ष को याद दिलाते हुए शिक्षकों की मांग के निराकरण हेतु लामबंद होने की अपील की। उझानी ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद दीक्षित ने मांग पत्र में शामिल मांग 17140 संबंधी विसंगति पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों को हो रहे आर्थिक नुकसान से अवगत कराया। जिला मंत्री उदयवीर सिंह यादव ने राज्य कर्मचारियों को मिलने वाली कैशलेस चिकित्सा सुविधा को बेसिक शिक्षा के शिक्षकों पर भी देने का आह्वान किया। जिला कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी ने कहा कि सरकार के द्वारा शिक्षकों के साथ जो दोबारा व्यवहार किया जा रहा है एवं शिक्षकों की मांगों के प्रति जो उदासीनता दिखाई जा रही है यह बिल्कुल अनुचित है। विशिष्ट वक्ता पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रकेश यादव ने कहा कि आज सेवानिवृत्ति के बाद परिवार में जो पूछ है उसके पीछे केवल और केवल हमें पुरानी पेंशन मिलना है। संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश चंद्र शर्मा भी धरने में उपस्थित हुए। उन्होंने हजारों की संख्या में मौजूद शिक्षक-शिक्षिकाओं की हौसला अफजाई करते हुए जिला व ब्लॉक नेतृत्व की कार्यशैली की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि जैसे आज धरना स्थल पर अपना आकस्मिक अवकाश लेकर पुरानी पेंशन बहाली समेत 18 सूत्रीय मांगों के निराकरण हेतु जहां सुबह से बैठकर जो अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है यदि इसी प्रकार शिक्षक एकजुट हो जाए तो शासन को हमारी पुरानी पेंशन बहाली समेत हमारी समस्त मांगों को पूरा करना ही होगा। धरने का समापन मुख्यमंत्री को संबोधित 18 सूत्रीय ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती को सौंप कर किया गया। संघ के जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा ने कहा कि आज जनपद के लगभग 3000 से अधिक शिक्षकों द्वारा आकस्मिक अवकाश लेकर धरना में सक्रिय प्रतिभागी किया है ।उन सभी का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि शिक्षकों की एकता के सामने अहंकारी लोगों को झुकना ही होगा और पुरानी पेंशन बहाल करनी ही होगी। संजीव शर्मा ने यह कहा कि यदि सरकार अभी अभी हमारी मांगों का संज्ञान नहीं लेती है तो सितंबर माह के अंत में बेसिक शिक्षा निदेशालय पर प्रदेश के लाखों लाख शिक्षकों के द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। संचालन राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक एवं ब्लॉक मंत्री बिसौली अनुज शर्मा ने किया। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रकेश यादव , सदर तहसील प्रभारी प्रीति राठौर, दातागंज तहसील प्रभारी अनुराग यादव, सहसवान तहसील प्रभारी इकबाल अहमद, बिसौली तहसील प्रभारी विनेश मिश्रा, अंबियापुर तहसील प्रभारी राधेश्याम, अरविंद दीक्षित, शैलेंद्र पाल सिंह, दामोदर सिंह यादव, हरीश यादव डॉ0 यतेंद्र निवास शर्मा, कैलाश यादव, शशिकांत, सौरभ शर्मा, सुशील चौधरी, राधाबल्लभ उपाध्याय, अर्चना शंखदार, मधुकर उपाध्याय, अनुज शर्मा, शोभित यादव, दामोदर सिंह यादव, राधेश्याम यादव, इंद्रपाल सिंह , शैलेंद्र पाल सिंह, राघवेंद्र शर्मा, पंकज कुमार, आफाक अहमद, अरुण सक्सेना, बृजेश यादव, तर्गीब दानिश, कामिनी शाक्य, पवन यादव माधव सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह, राजेश कुमार, अराफात खान, रानू, संजय यादव, गुरु चरण दास, कृष्ण गुप्ता अशोक यादव, राजेंद्र गुलाटी, अजय पाल सिंह, सुरेंद्र सिंह पटेल, कुंवर पाल सिंह, जमाल अख्तर, मुकेश कुमार, रामकिशोर पाल, सलमान खान, देवेंद्र गुप्ता, अशोक कुमार, आयुष भारद्वाज, सुधीर कुमार, प्रभात कुमार, समेत हजारों की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
शिक्षकों की ये हैं मांग-
18 सूत्रीय मांग पत्र में
*सर्वप्रमुख मांग 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन व्यवस्था से आच्छादित करने,
*शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार अवकाश, प्रतिकार अवकाश एवं अध्ययन अवकाश अनुमन्य किए जाने,
*शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान किए जाने,
*प्रदेश के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति करने,
*माध्यमिक शिक्षकों की भाँति चयन वेतनमान के अंतर्गत 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर सभी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान अनुमन्य करने,
*शिक्षकों का 10 लाख रूपये का सामूहिक बीमा एवं 2014 के बाद नियुक्त शिक्षकों को सामूहिक बीमा योजना में शामिल करने,
*शिक्षकों के अंत: जनपदीय एवं प्रतिवर्ष अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए न्यूनतम सेवा अवधि की शर्त समाप्त किए जाने के साथ- साथ सत्र भर में कभी भी पारस्परिक स्थानांतरण का आवेदन प्राप्त होने पर स्थानांतरण करने,
*ऐसे शिक्षक जिनकी पदोन्नति 1 दिसंबर 2008 के पश्चात ग्रेड पे 4600 में हुई है उनको पदोन्नति की तिथि से न्यूनतम मूल वेतन 17140 अनुमन्य करने
*परिषदीय विद्यालयों का संचालन समय अधिकतम 5 घंटे करने,
*बेसिक शिक्षकों को संसाधन एवं प्रशिक्षण दिए बगैर ऑनलाइन कार्य के लिए बाध्य कर गैर शैक्षणिक कार्यों को ना कराए जाने,
- विद्यालय समय के पश्चात होने वाली बैठकों पर रोक लगाने,
*फरवरी एवं मार्च माह में परिषदीय विद्यालय में वार्षिक परीक्षाओं के चलते माध्यमिक विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी एवं इन माह में अन्य विभागीय प्रशिक्षण से मुक्त करने,
*प्रोन्नत वेतनमान ग्रेड पे एवं मैट्रिक्स लेवल विसंगति दूर करने,
*दिव्यांग शिक्षकों को नवीनतम शासनादेश के अनुसार संशोधित दर से वाहन भत्ते का भुगतान करने,
*ऐसे मृतक आश्रित जो बी0एड0 व टी0ई0टी0 उत्तीर्ण हैं उनको शिक्षक के पद पर नियुक्ति देने।
*प्रत्येक परिषदीय विद्यालय में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी/ सफाई कर्मी/ चौकीदार की नियुक्ति किए जाने आदि मांग शामिल है।