जयपुर। हाल ही में जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के तत्वावधान में जयपुर की निम्स यूनिवर्सिटी परिसर में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया (एन यू जे आई) का महाकुंभ सकुशल हुआ है। जैसा कि यह आप सभी को विदित है कि नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया (एन यू जे आई) का सन 1995 के बाद राजस्थान में जार के तत्वावधान में ऐसा भव्य आयोजन अब 2023 में हुआ है। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया (एन यू जे आई) के इस आयोजन के मुख्य सूत्रधार जार राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा जी रहे हैं। राकेश शर्मा की सोच पत्रकारों व उनके हितों की रक्षा के लिए रही है और वह इसके लिए दृढ़ संकल्पित भी है। पत्रकारिता जगत में ऐसे जुझारू व्यक्ति यदा कदा ही देखने को मिलते हैं। जब भी ऐसी विराट सोच को लेकर कोई व्यक्ति कर्मपथ पर निकलता है तो भाग्य भी उसका साथ अवश्य देता है। राकेश शर्मा भी इससे अछूते नहीं है क्योंकि उनकी सोच सदैव पत्रकारों के हित में रही है। मुझे स्मरण है कि जब 2019 में कोरोना की विभीषिका हमारे समक्ष थी तब राकेश शर्मा से मैं बराबर सम्पर्क में था। वह लगातार पत्रकारों के हितों को लेकर चिंतित थे और मुझसे भी कहते रहे कि आप स्वयं के साथ अपनी टीम के पत्रकारों का पूरा ध्यान रखें। हमसे जो भी सहयोग होगा वह करने का प्रयास करेंगे। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया (एन यू जे आई) का के दो दिवसीय अधिवेशन में राकेश शर्मा पूर्ण निष्ठा के साथ सेवा में लगे रहे और उनके साथ पूरी जार टीम ने कंधे से कंधा मिलाकर जो सहयोग दिया वो अनुकरणीय उदाहरण है। इस अधिवेशन में मैंने राकेश शर्मा को बड़े करीब से संघर्ष करते देखा है जो सभी पत्रकारों के लिए प्रेरणादायक है। सभी को साथ लेकर चलने की भावना राकेश शर्मा के इंद्रधनुषी व्यक्तित्व को दर्शाता है। पत्रकारिता जगत में ऐसे नायव रत्न दुर्लभ है। अंत में यही कहूंगा कि हम आपके कुशल नेतृत्व में गौरवान्वित अनुभव करते हैं और एन यू जे आईके इस सफल आयोजन की ह्र्दयतल से बधाई। भवँर सिंह कछवाहा प्रदेश उपाध्यक्ष जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार), जयपुर