सालारपुर। बृहस्पतिवार को शाम 4:30 बजे कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र नवादा चौकी के सामने बॉडी मेकर की दुकान पर एक वैल्डर मिस्त्री सत्येंद्र शर्मा 45 वर्ष पुत्र वीरेंद्र शर्मा निवासी दौरी नरोत्तमपुर कोतवाली सिविल लाइन यह मिस्त्री बॉडी मेकर की दुकान पर बस की बॉडी में गिलेंडर से काम कर रहा था। तभी उस गिलेंडर का तार बीच में शॉर्ट होकर बस की बॉडी में टच हो गया। जहां पूरी बस में बिजली का करंट दौड़ गया। और मिस्त्री बस के अंदर बेहोशी की हालत में गिर गया जहां तड़प तड़प कर बिजली करंट से मिस्त्री की मौत हो गई। वहां पर इंतजार करके दूसरे कारीगर ने देखा तो सत्येंद्र मिस्त्री बस के अंदर बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। जिसे देखकर वहां पर कोहराम मच गया और वहां पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एवं मिस्त्री के अन्य साथियों ने ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के समय डॉक्टर ने मृत्यु घोषित करके सबको मोर्चरी में रखवा दिया। सूचना पर पहुंचे उसके परिवार वालों ने घटनास्थल पर काफी हंगामा काटा। चौकी इंचार्ज नवादा सुपेंद्र सिंह ने बताया पीड़ित पक्ष की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं आई है तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई होगी