बिसौली। राजस्व संग्रह अमीन संघ बिसौली तहसील की शाखा ने एक अक्टूबर को अटेवा की दिल्ली के रामलीला मैदान में पुरानी पैशन की मांग की रैली व 23 अगस्त को बिसौली तहसील स्तर की बैठक में भाग लेने को अपनी सहमति प्रदान की। आज शिक्षक नेता राजकुमार शर्मा,हरदीप सिंह,दिनेश पाल सिंह, ने तहसील में जाकर राजस्व संग्रह अमीन संघ के पदाधिकारियों से सम्पर्क कर समर्थन मांगा।आज राजस्व संग्रह अमीन संघ के शाखा अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह,दिवाकर सक्सेना शाखा मंत्री,संजीव कुमार यादव,अनिल कुमार,मुहम्मद तारिक,अंकित कुमार शर्मा,सुखवीर सिंह राजस्व लिपिक, सुमित सक्सेना,विपिन कुमार,सर्वेश कुमार,राजीव सक्सेना,वीरेंद्र शर्मा,आराम सिंह,कुशल कुमार,रामकुमार,कुँवर पाल,अनुपम यादव,आरफी फात्मा, सरोज वाला आदि ने रैली और कल की बैठक में भाग लेने का समर्थन दिया।