बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और एक्ट्रेस अमीषा पटेल की जोड़ी ने अपनी फिल्म ‘गदर 2’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। इस फिल्म ने एक बाद एक कई रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया। ‘गदर 2’ सनी देओल और अमीषा पटेल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। अभी हाल ही में यानी 8वें दिन ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया है, अब फैंस को फिल्म के 500 करोड़ी होने के इंतजार है। इसी फिल्म की 10वें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। तो चलिए जानते है सनी देओल की ‘गदर 2’ ने 10वें दिन कितनी कमाई की है। सनी देओल और अमीषा पटेल की लीड रोल वाली फिल्म ‘गदर 2’ ने पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। फिल्म के रिलीज हुए 10 दिन पूरे हो गए है। लेकिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कभी जलवा कायम है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ 10वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 39 करोड़ से 40 करोड़ रुपये तक कमा सकती है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 350 करोड़ के पार हो जाएगी। फिल्म की कमाई के अनुमानित आंकड़े देख फैंस काफी खुश दिखाई दिए। सनी देओल की फिल्म ने 10वें दिन 30 करोड़ से ज्यादा कमाई कर के धमाल मचा दिया है। सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ ने धमाल मचा रखा है। सनी देओल के एक्शन सीन्स की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा बॉलीवुड एक्टर उत्कर्ष शर्मा, लव सिन्हा और मनीष वंधावा भ अहम रोल में नजर आए। सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ की कमाई को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करे के हमें जरूर बताएं।