भारत विकास परिषद शाखा गौरी शंकर एवं शिक्षक संघ ने हरियाली तीज उत्सव मनाया
बदायू। भारत विकास परिषद शाखा गौरी शंकर एवं अप शिक्षक संघ की संयुक्त तत्वधान में हरियाली तीज उत्सव कार्यक्रम बड़ी धूमधाम के साथ जिला पंचायत हॉल में मनाया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वर्षा यादव अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा हरियाली तीज के बारे में विस्तार से एकत्रित महिलाओं को अवगत कराया हरियाली तीज के महत्व पर चर्चा करते हुए उन्होंने अवगत कराया कि आज के दिन पार्वती माता ने शिवजी की उपासना उन्हें पाने के लिए की थी एवं कई वर्षों की कठिन तपस्या के उपरांत शिवजी को प्राप्त किया ।इसी के उपलक्ष में हरियाली तीज मनाई जाती है। कार्यक्रम में बोलते हुए आरएसएस के विभाग प्रचारक विशाल द्वारा भारतीय संस्कृति एवं संस्कार के बारे में विस्तार से चर्चा की गई उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कार ही ऐसा है जिसे आज पूरी दुनिया मानने लगी है भारत के संस्कार पूरी तरह से वैज्ञानिक दृष्टिकोण से मान्यता प्राप्त है आज भारतीय संस्कार की नकल बड़े-बड़े विकसित देशों द्वारा भी की जा रही है उनके यहां ना तो परिवार का अवधारणा है और ना ही वैवाहिक जीवन की । जब चाहे परिवार टूट जाता है जब चाहे वैवाहिक जीवन टूट जाता है।

सनातन धर्म में विवाह में तलाक नाम का कोई शब्द नहीं है। कार्यक्रम में रंगारंग गायन एवं नृत्य की प्रस्तुति अनेकों महिलाओं के द्वारा दी गई जिसकी उपस्थित सदस्यों द्वारा तालियां बजाकर काफी प्रशंसा की गई। कार्यक्रम में दीपमाला गोयल पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका, भारत विकास परिषद की ओर से अनिल कुमार शर्मा अध्यक्ष, अजय कुमार सक्सेना सचिव, चंद्रप्रकाश गुप्ता, मुकेश गुप्ता, मनीष सिंघल, हरि कृष्ण वर्मा, वीरेश कुमार, राम अवतार मिश्रा, प्रमिला गुप्ता, सीमा यादव, सीमा राठौर, किरन सिसोदिया, शांति देवी, जूही शर्मा रोज़ी रस्तोगी वीना सिंह नीता गुप्ता एवम राखी सक्सेना सहित अनेकों महिलाओं एवम दायित्वधारियो द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉक्टर शुभ्रा माहेश्वरी द्वारा किया गया ।
अजय सक्सेना सचिव













































































