तीन घरों से नगदी समेत हजारों की चोरी की घटना को अज्ञात चोरों ने दिया अंजाम
कुवरगांव। थाना क्षेत्र में आये दिन अज्ञात चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। आपको बता दें कि क्षेत्र में पहले हुई चोरी की घटनाओं का अभी तक अनावरण नहीं हुआ है,ताजा मामला शनिवार का है जहां थाना क्षेत्र के गांव बाबट में एक ही रात में चोरों ने तीन घरों को निशाना बना लिया और एक घर से अलमारी में रखे 26 हजार की नगदी व कीमती जेवर सहित अन्य दो घरों से हजारों का माल जेवर चोरी कर ले गए । ग्रामीणों की सूचना के बाद गांव पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की शक पर एक युवक को गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ की जा रही है। बाबट निवासी विनोद पुत्र राममूर्ति ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि उसकी मां और छोटे बच्चे छत पर सो रहे थे जबकि पत्नी और भाभी नीचे सो रही थी आधी रात के बाद जब विनोद की भाभी सो कर उठी तो उनके कान की बाली गायब थी कमरे खुले पड़े थे सामान बिखरा हुआ पड़ा था।
और पत्नी के द्वारा अलमारी खुली हुई देखने पर पता चला कि उसमें रखे 26 हजार नगदी सहित मंगलसूत्र,पायल ,लड़की की दो जोड़ी पायल ,सोने के दो ऊं ,कंधनी ,चादीं के कढे आदि गायब थे चोरी का आभास पर सूचना डायल 112 को दी गई मौके पर डायल 112 व थाना प्रभारी सुरेश चंद्र गौतम मय फोर्स के पहुंच गए ग्रामीणों के बताने पर पुलिस ने गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार किया है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। चोरों ने गांव की ही ओमश्री पत्नी राजेन्द्र और भगवानदास सागर के घर में घुसकर की है ग्रामीणों ने शनिवार शाम को चोरी करने वाले युवक के साथ दो अन्य लोगों को गांव में घूमते देखा था । घर के बाहर जल रहे बल्ब को बुझाने के बाद चोरों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि युवक पहले भी गांव के शाकिर हुसैन,राजेअली, नन्हे,राजाशाहू , राजवीर के यहां चोरी कर चुका है पुलिस युवक को चोरी में कई बार पकड़ चुकी है और छोड़ चुकी है । एक ही रात में तीन घरों में चोरी की वारदात होने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है । इंसेट- 28 जून को थाना क्षेत्र के गांव बाबट , हरिनगला, बल्लिया के एक दर्जन किसानों ने के टूवैलों में हुईं चोरियों का पुलिस ने आजतक खुलासा नहीं किया है । 16 जुलाई को दुगरइया में मकान का जाल काटकर हुई डेढ़ लाख चोरी का खुलासा नहीं हुआ है दुगरइया निवासी सचिन पुत्र ऋषिपाल का परिवार दिल्ली में रहता है गांव में मकान बंद था चोरों ने मौका पाकर निशाना बना लिया और डेढ़ लाख कीमती सामान चोरी कर ले गए पुलिस न तो चोरों का पता लगा सकी और न ही चोरी की घटना का खुलासा कर सकी । 18 जुलाई को कस्बे में बाजार चौराहे पर हुमायूं चौधरी की खाद की दुकान से दिनदहाड़े हुई डेढ़ लाख की चोरी का पुलिस आजतक खुलासा नहीं कर सकी है जबकि चौराहे पर लगे मिली जानकारी के अनुसार, सीसीटीवी कैमरे में चोर बाइक पर जाते समय कैद हुए थे जहां पुलिस ने यूसुफ नगर के एक युवक को पकड़ा भी था और कुछ घंटे थाने में बंद रखने के बाद उसे छोड़ दिया।