बदायूँ। उ0प्र0 कोर रोड नेटवर्क डेवलप्मेन्ट परियोजना के अन्तर्गत चैड़ीकरण/सुढ़ीकरण के एक चालू कार्यों के हेतु रू0 15 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गयी है। उ0प्र0 शासन द्वारा विश्व बैंक के ऋण से प्रस्तावित उ0प्र0 कोर रोड नेटवर्क डेवलप्मेन्ट परियोजना के अन्तर्गत स्वीकृत धनराशि अवमुक्त की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण अनुभाग-12 द्वारा जारी किया गया है। मुरादाबाद द्वारा बदायूं-बिल्सी-बिजनौर मार्ग (राजमार्ग संख्या-51) के उच्चीकरण कार्य के लिये रू0 15 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गयी है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कार्य की विशिष्टियां, मानक व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। प्रायोजना का निर्माण ससमय पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए।