वजीरगंज। विकासखंड में नये परियोजना अधिकारी सुशील कुमार एवं मुख्य सेविका सुनीता देवी काआंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया ।बाल विकास परियोजना अधिकारी सुशील कुमार ने कहा कि हमें अपना काम पूर्ण ईमानदारी से निभाना है ।एवं अपनी परियोजना को अच्छे स्तर से संचालित करना है । परियोजना में जितने भी केंद्र हैं । सभी केंद्रों का नियमित संचालन किया जाए ।एवं पुष्टाहार समय से वितरित किया जाए ।सम्मान करने वालों में जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ,मनोज कुमार उपाध्याय ,नरेंद्र कुमार पाठक ,नीरज सक्सेना अनीता सिंह ,कार्तिक सक्सेना ,रजनी जौहरी ,आदि लोग उपस्थित रहे।इस मौके पर मुख्य सेविका इस्लामनगर दुर्गावती भी उपस्थिति रही ।कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार शेखर ने किया।