बदायूँ। रविवार को अग्रवाल धर्मकांटा नया बाईपास बिसौली उझानी रोड घेर गांव में शिव भक्त शिव का विशाल भंडारा आयोजित कर रहे हैं। यह विशाल भंडारा रविवार को दोपहर 12 बजे शुरू हो जाएगा। शिव भक्त मनमोहन मौर्य, पवन कुमार, अवनेश्वर सिंह, निखिल अग्रवाल और उनकी मित्र मंडली आज दिनभर शिव के विशाल भंडारे की तैयारियों में जुटे रहे। इस भंडारे के लिए शिव भक्त बड़े स्तर पर जोर शोर से तैयारिया कर रहे हैं। इधर उझानी में बुटला बोर्ड पर शिखर परिवार की ओर से रविवार को सुभाष थरेजा,विक्रांत मेंहदीदत्ता, डा आरके वर्मा, डा जीके गुप्ता पांचवा विशाल भंडारा आयोजित करेंगे। उधर रोटरी क्लब ऑफ बदायूं सेंट्रल की ओर से कांवड़ियों के लिए रविवार को दोपहर एक बजे से बरेली रोड पर रोटरी क्लब के अनिल गुप्ता ठेकेदार के पेट्रोल पंप पर किया गया है। इस भंडारे में सभी रोटेरियन साथी *अपने परिवार सहित मौजूद रहेंगे।