बदायूं। अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों की बैठक मालवीय आवास ग्रह बदायूं पर आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों की शीघ्र ही नियुक्ति की जाए क्योंकि 22 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद सरकार ने अब अनौपचारिक अनुदेशक की सुध ली है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने कार्यालय से तीन पत्र जारी करके अनौपचारिक अनुदशको का डाटा इकट्ठा किया है। उसे प्रमाणित करने के उपरांत सूची शासन को भेजी जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर फिरोज खान ,लखपत सिंह , फहीम अली खान , नदीम अहमद खान ,दिनेश यादव ,राजेश्वर यादव ,महेश बाबू ,त्रिभुवन सिह , संगीता सक्सेना ,वंदना सिंह ,संतोष सिंह , देवी राम शास्त्री ,विशन बाबू , सिफ्तैन अली खान , राजकुमारी , राजीव सक्सेना आदि लोगों ने वैठक को संबोधित किया। संगठन के विस्तार के लिए शीघ्र ही अगली बैठक आयोजित की जाएगी।