बदायूँ में डाक्टर गोविल दंपति लूटकांड का जायजा लेने आईजी और एडीजी पहुंचे,कोतवाल समेत सात पुलिसकर्मी निलंबित

बदायूँ। आईजी और एडीजी ने एस एस पी के साथ घटना स्थल का जायजा लिया, जल्द खुलासे के आदेश शहर कोतवाल,चौकी इंचार्ज समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, एस एस पी के पी आर ओ व्रजेंद्र सिंह को शहर कोतवाल बनाया गया है सीओ सिटी और सीओ उझानी की जांच के बाद एस एस पी ने की बड़ी करवाई एस एस पी ने विभागीय जांच एस पी देहात को सौंपी,पुलिस महकमे में की गई है बड़ी करवाई सरेशाम लूट की वारदात होने पर कोतवाली के छह पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी शहर के परशुराम चौक के पास कल सरेशाम हथियारबंद पांच बदमाशो ने डाक्टर गोविल दंपति को घर में बंधक बनाकर की थी लूटपाट शहर के बीचों बीच लूट वह भी प्रसिद्ध और बुजुर्ग डा गोविल दंपति के घर लूटपाट की घटना होने से पुलिस की बहुत किरकिरी हो रही थी। एस एस पी खुद कल देर रात तक मौके पर रहे। आज दोपहर बरेली से आईजी डा राकेश कुमार, एडीजी पीसी मीणा एस एस पी के साथ डा गोविल दंपति के घर पहुंचे और लूटपाट की घटना की विस्तार से जानकारी ली, घटना स्थल का निरीक्षण किया। घटना के जल्द खुलासे के आदेश दिए और परिवार को भी लुटेरों के जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। आपको बता दे यूपी के बदायू शहर में परशुराम चौक से जोगीपुरा जाने वाले मार्ग पर शिव कुटीर कोठी में दंत रोग विशेषज्ञ डा सुरेंद्र गोविल और उनकी पत्नी स्त्री रोग विशेषज्ञ डा मृदुला गोविल क्लीनिक चलाती हैं। कल शाम करीब सात बजे पांच नकाब पोश हथियारबंद बदमाशो ने डा गोविल दंपति के घर पर धावा बोल दिया था। बदमाशो ने डा गोविल बुजुर्ग दंपति को नायलॉन की रस्सी से हाथ बांध कर टेप लगा कर गन प्वाइंट पर लेकर कमरे में बन्द कर दिया था। इसी बीच शहर के प्रसिद्ध अधिवक्ता तरित माथुर घर पहुंच गए। बदमाश घबडा गए और घर से 40 हजार नगद, डा मृदुला गोविल की सोने की चेन,कान के झुमके लेकर फरार हो गए। एस एस पी डा ओपी सिंह ने इस घटना को गंभीरता से लिया। उन्होंने इस मामले की जांच सीओ सिटी, सीओ उझानी को सौंपी। जांच में कोतवाली सदर पुलिस की लापरवाही उजागर हुई। इस पर एस एस पी डा ओपी सिंह ने बड़ा एक्शन लिया, बड़ी करवाई की है। एस एस पी ने कोतवाली सदर के प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर, कोतवाली के इंस्पेक्टर क्राइम सहनसरवीर सिंह निरी0अपराध, चौकी प्रभारी उ0नि0 उपधेश कुमार,उ0नि0 विनय कुमार थाना कोतवाली, मुख्य आरक्षी सुमित कुमार- बीट आरक्षी,आरक्षी विक्रांत कुमार- बीट आरक्षी,पीआरवी पर तैनात आरक्षी कमल किशोर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उपरोक्त संबंध में पुलिस अधीकारी/कर्मचारियों के विरुद्ध प्रारम्भिक जॉच हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को जॉच के आदेश दिये गयें हैं ।