बदायूँ शहर में सरेशाम चिकित्सक दंपति को घर में बंधक बनाकर हजारों की लूट

बदायूँ। रोडवेज पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर शाम सात बजे हुई लूट की वारदात ।परशुराम चौक पर रहती पुलिस पिकेट,लूटपाट कर निकल गए बदमाश।बदमाशो ने तमंचे के बल पर की लूटपाट, डा गोविल की पत्नी को हाथ पैर बांध कर कमरे में बंद किया।एस एस पी, एसपी सिटी और एस ओ जी तथा कई थानों की पुलिस मौके पर जांच पड़ताल में जुटी,सीसी टीवी कैमरे खंगाले जा बदायू शहर के भगवान परशुराम चौक के नजदीक डा सुरेंद्र नाथ गोविल और उनकी पत्नी डा मृदुला गोविल का आवास और क्लीनिक है। आज शाम करीब सात बजे 25 से 30 आयु वर्ग के पांच बदमाशो ने हाथो में तमंचे लेकर चिकित्सक डा गोविल दंपति के घर वा क्लीनिक पर धावा बोल दिया। पांचों बदमाशो ने त्मांचो के बल पर दोनो को कबर कर लिया, डा सुरेंद्र गोविल को खींचते हुए घर के एक कमरे में ले गए उनके हाथ पैर बांध दिए और टेप लगा दिया। कुछ बदमाशो ने डा मृदुला गोविल को कब्जे में लिया और तमंचे की नोक पर खींचते हुए ड्राइंग रूप में ले गए नायलॉन की रस्सी से हाथ पैर बांध दिए और टेप लगा दिया, आभूषण,नगदी रखने की जानकारी और अलमारी की चाबी मांगने लगे, चाबी नही मिलने पर अलमारी तोड़ने लगे, बदमाशो ने 30,40 हजार रुपए नगद अपने कब्जे में लिए, डा मृदुला गोविल के गले से सोने की चेन लूट ली। बदमाश लूटपाट करने के बाद बाहर से दरवाजा बंद करके लूटा गया समान लेकर फरार हो गए। जानकारी होते ही पहले एस पी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव,कोतवाली सदर पुलिस पहुंची, बाद में एस एस पी डा ओपी सिंह और एस ओ जी और कई थानों की पुलिस पहुंच गई है, देर रात तक बदमाशो की तलाश जारी है, चिकित्सक दंपति के घर लगे सीसी टीवी कैमरे पुलिस खंगाल रही है। आपको बता दे यह लूटपाट की वारदात कोतवाली सदर इलाके में हुई है। यह इलाका सर्वाधिक व्यस्त रहता हे। कुछ कदम पर रोडवेज पुलिस चौकी ही, परशुराम चोक पर भी पुलिस पिकेट रहती हैं। देर रात तक बदमाशो का सुराग नहीं लगा है शहर के जोगीपुरा रोड स्थित शिव कुटीर नाम से आवासीय कोठी में संचालित अस्पताल में नकाबपोश बदमाशों ने डॉक्टर दंपती से लूटपाट कर पुलिस को खुली चुनौती दी है। बदमाश करीब 40 हजार का कैश और सोने के झुमके और सोने की चेन लूट ले गये। एसएसपी ने सर्विलांस टीम और कोतवाली पुलिस को घटना में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये है। शहर के प्रसिद्ध डॉ. एसएन गोविल ने अपनी कोठी में ही दांतों का अस्पताल संचालित कर रखा है। वहीं, इनकी पत्नी डॉ. मृदुला गोविल स्त्री रोग की जानकार है। देर शाम करीब सात बजे डॉक्टर दंपती को बदायूं क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में जाना था। दंपती वहां जाने की तैयारी कर रहे थे। इस बीच करीब पांच की संख्या में नकाबपोश बदमाश मेन गेट से होते हुये कोठी में दाखिल हो गये। बदमाशों ने कोठी में घुसते ही डॉक्टर दंपती को गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया। एक कमरे में लेकर दोनों के हाथों को टैप बांधकर कमरे में बंद कर दिया। शोर शराबा करने पर जान से मारने की धमकी दी। इससे बुजुर्ग डॉक्टर दंपती सहम गये। इस बीच बदमाशों ने डॉ. मृदुला के कानों के झुमके और गले में पड़ी सोने की चेन उतरवा ली। इसके बाद बदमाश दूसरे कमरे में दाखिल हुये। जहां अलमारी और बक्शे के ताले तोड़कर करीब 40 हजार की नगदी लूट ली। बदमाश करीब 20 मिनट तक लूटपाट के इरादे से कमरों को खंगालते रहे। इस बीच एड. त्वरित मथुर दरवाजे पर पहुंचे। उन्होंने दरवाजा खटकाया तो अंदर से बंद था। मोबाइल पर कॉल रिसीव नहीं होने पर उन्होंने जैसे ही दरवाजे में धक्का मारा तो लोहे का गेट खुल गया। अंदर देखा तो किसी की आवाज नहीं आयी। इस पर वह हैरान हो गये। अंदर कमरे में पहुंचकर देखा तो दंपती बंधक थे।
बदायूँ से अजय पाठक की रिपोर्ट