उझानी।कोतवाली क्षेत्र के गांव में एक व्यक्ति द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर खड़न्जा व समरसेविल,शौचालय बना लिया है।पड़ोसी के द्वारा व्यक्ति का विरोध करने पर धमकी व गाली गलौच करने की पड़ोसी ने थाने में तहरीर दी है।
गुरूवार को कोतवाली क्षेत्र के गाँव दहेमू निवासी उमेन्द्र सिंह पुत्र अतिराज ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसका पड़ोसी सूरजपाल पुत्र बाबू सिंह झगड़ालू किस्म का व्यक्ति है उसने सरकारी खंडजे पर समरसेविल,शौचालय टैक व गाय बांध देता है और अभद्र भाषा का प्रयोग कर गाली गलौच करता है जिसका विरोध करने पर सूरजपाल व उसका लडका भद्रभाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने धमकी देते हैं। उमेन्द्र सिंह ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह से सरकारी खंडजे से अवैध कब्जा हटवाये जाने व जानमाल की सुरक्षा की गुहार की है।