एचपी इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ ए

बदायूँ। दातागंज मार्ग स्थित एच0पी0 इण्टरनैशनल में 77 वां स्वतंत्रता दिवस ’’ आजादी का अमृत महोत्सव’’ के रूप में बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम ध्वजारोहण के उपरांत देशभक्ति नारों के उद्घोष के साथ सामूहिक ध्वज सलामी तदुपरांत राष्ट्रीयगान की ध्वनि से गुंजायमान सम्पूर्ण विद्यालय परिसर उत्साह, जोश व देशभक्ति के वातावरण से भर गया। इसके पश्चात विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनके अन्तर्गत एक समूहगान ’’सबसे ऊँचा’’ तथा सहगान ’’लहरा दो’’ की प्रस्तुति ने सभी को देशमय कर दिया। इसी के साथ छात्र/छात्राओं द्वारा देशप्रेम से ’’सराबोर नृत्यगान ’’जागो हिन्दुस्तान’’ व ’’भारत की बेटियाँ’’ नेे दर्शकों के हृदय में देश के प्रति त्याग, बलिदान व भक्ति की भावना का संचार किया। विद्यालय बैन्ड के वेश से सुसज्जित बच्चों ने मधुर ध्वनि से दिल को छू लेने वाली शानदार प्रस्तुति से सभी को अपनी ओर आकर्षित कर मनमोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष  हरप्रसाद पटेल जी ने अपनी ओजस्वी वाणी द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि का स्वागत कर विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आज कि युवा पीढ़ी ही कल के देश का भविष्य है। अतः देश के उत्थान के लिए शिक्षा के साथ-साथ युवाओं में अन्य प्रतिभाओं का होना भी आवश्यक है। जिसके फलस्वरूप वे देश की सुरक्षा के लिए अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कर सकें। उन्होंने विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उसके विकास के लिए हर संभव प्रयास व सहयोग देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को गति देते हुए विद्यालय के महा निदेशक  शिवम पटेल व निदेशिका सेजल पटेल ने ही कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए अध्यापक/अध्यापिकाओं को कर्तव्य परायणता व देशभक्तों के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की। प्रधानाचार्य  विलसन राजन ने कहा कि आज हम क्रांतिकारी वीरों की कुर्वानी के कारण आजाद देश में आजादी की सांस ले रहे है। हमें उनके त्याग व बलिदान को कभी नहीं भुलाना चाहिए। उपप्रधानाचार्य पंकज गुप्ता ने कहा कि जहाँ हम आजादी का जश्न मनाते हुए मिठाइयाँ खाते हैैं वहाँ दो आँसू और एक दीपक शहीदों के परिवारों के लिए भी सुरक्षित रखना चाहिए। प्रशासनिक अधिकारी  संदीप पाण्डेय ने गुलाम देश की पीड़ा को व्यक्त किया। अंत में प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्य एवं प्रशासनिक अधिकारी ने सभी अतिथियों एवं आगुन्तकों का आभार व धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपने अमूल्य समय में से कुछ पल निकालकर विद्यालय में पधारकर हमें कृतार्थ किया और हमारे प्रेरणा स्त्रोत के रूप में हमारा उचित और भरपूर मार्गदर्शन कर अनुग्रहीत व गौरवांवित किया। हम सब हृदय से आपके आभारी हैं।
WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
WhatsAppImage2024-10-20at40901PM2
WhatsAppImage2024-10-20at40901PM11
WhatsAppImage2024-10-20at40837PM1
WhatsAppImage2023-01-03at11419PM
002
008
006
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
hajarilal6
hajarilal4
hajarilal5
hajarilal3
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights