उझानी। कोतवाली क्षेत्र के गांव का युवक बाइक द्वारा दवा लेने आया था। दवा लेकर युवक ने जैसे ही युवक बाइक पर बैठा तभी गिरकर घायल हो गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उझानी सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया। शनिवार की दोपहर थाना उझानी क्षेत्र के बिहार हरचंदपुर के रहने वाला प्रेम सिंह (35) पुत्र प्यारे लाल बाइक द्वारा उझानी कस्बे में चिकित्सक के यहां दवा लेने आया था। चिकित्सक के यहाँ से दवा लेकर जब प्रेम सिंह नगर के स्टेशन रोड पर एक मेडिकल स्टोर से दबा खरीदकर बाइक में चाबी लगाकर बाइक पर बैठ रहा था तभी अचानक युवक बाइक से गिरकर घायल होकर बेहोश हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार घायल युवक को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायल युवक की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।