उझानी। नगर पालिका परिषद में खडे कीमती चंदन के पेड को अज्ञात चोरों ने काट डाला वहीं पालिका कर्मियों को देख अज्ञात चोर फरार हो गए । वहीं पेड काट रहे चोर सीसीटीवी में नजर आ रहे हैं। पालिका कर्मियों ने पेड काट रहे अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। गुरुवार की रात उझानी नगर पालिका परिषद के परिसर में खडे कीमती चंदन के पेड को अज्ञात चोरों ने काट डाला । बताया जाता है पेड कटकर जमीन पर गिरने की आवाज सुन पालिकाकर्मी मौके पर पहुंचे । वहीं पालिका कर्मियों को देख अज्ञात चोर दीवार फांदकर फरार हो गए । पेड कटा देख स्वास्थ्य एवं खाद्य निरीक्षक हरीश त्यागी ने पालिका परिषद के ईओ अब्दुल सबूर को सूचना दी । सूचना मिलने पर ईओ व पालिका कर्मी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कटे पेड का मुआयना किया । बताया जाता है पेड काट रहे अज्ञात चोर पेड काटने के औजार भी भागते समय छोड़ गए है। वहीं चोर सीसीटीवी में पेड काटते समय कैद हो गए है। इस संबंध में जानकारी करने पर ईओ अब्दुल सबूर ने बताया कि पेड काटने वाले अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।